मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

विद्यार्थियों को किया ट्रैफिक नियम, नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक

हांसी, 26 मई (निस) पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन के निर्देशानुसार नशा मुक्ति टीम हांसी पुलिस में तैनात एएसआई दीपक ने राजकीय उच्च विधालय गांव पीरावाली में जाकर विद्यार्थियों को ट्रैफिक नियम व नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया। विधार्थियो...
Advertisement

हांसी, 26 मई (निस)

पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन के निर्देशानुसार नशा मुक्ति टीम हांसी पुलिस में तैनात एएसआई दीपक ने राजकीय उच्च विधालय गांव पीरावाली में जाकर विद्यार्थियों को ट्रैफिक नियम व नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया। विधार्थियो एंव स्टाफ को यातायात नियमों बारे जागरूक करते हुए एएसआई दीपक कुमार ने कहा कि यदि हम सुरक्षित रहना चाहते हैं तो हमे ट्रैफिक नियमों की पालना भी करनी होगी। हम सब यातायात नियमों की पालना करते हुए खुद को सुरक्षित रखने के साथ-साथ दूसरों को भी सुरक्षित रख सकते है। वाहन चलाते समय नियमो का पालन कर सड़क दुर्घटना से बचा जा सकता है। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें। दुपिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें। वाहन चलाते समय वाहन से वाहन की उचित दुरी बनाये रखे व सीट बेल्ट का प्रयोग करें।

Advertisement

उन्होंने विधार्थियो एवं स्टाफ को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया। साथ ही पुलिस ने विधार्थियो एवं स्टाफ को सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने के प्रति भी प्रेरित किया। उन्होंने युवाओं को नशे की लत के कारणों व इसके कुप्रभावो के साथ इससे छुटकारा पाने के उपाय बारे जानकारी दी।

Advertisement
Show comments