नशे से दूर रहकर पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करें विद्यार्थी : विधायक कंवर सिंह
‘एक कदम जिंदगी की ओर’ विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेंवि), महेंद्रगढ़ के मनोविज्ञान विभाग एवं वेलनेस क्लिनिक के सहयोग से दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन महेंद्रगढ़ स्थित हुड्डा पार्क में किया गया। कार्यक्रम का विषय ‘एक कदम जिंदगी की ओर’ था, जिसका उद्देश्य लोगों को आत्महत्या के खिलाफ जागरूक करना और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील बनाना था।
इस अवसर पर मुख्यातिथि विधायक कंवर सिंह यादव ने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने और पढ़ाई पर पूरी तरह ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि अच्छे संस्कार और शिक्षा के माध्यम से वे न केवल अपने जीवन को संवार सकते हैं, बल्कि देश और प्रदेश का नाम भी रोशन कर सकते हैं।
उन्होंने विश्वविद्यालय की इस पहल को सराहनीय बताया और इसे क्षेत्र के लिए वरदान करार दिया। महेंद्रगढ़ नगरपालिका के चेयरमैन रमेश सैनी, विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार, सम-कुलपति प्रो. पवन शर्मा और कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।
कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य और आत्महत्या की प्रवृत्ति पर नियंत्रण पाने के लिए योग और सकारात्मक दृष्टिकोण आवश्यक है। प्रसन्नचित्त रहना नकारात्मक विचारों से बचने में मदद करता है। कुलपति ने कार्यक्रम के आयोजन समिति की भी सराहना की और भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों को जारी रखने का आश्वासन दिया।
विश्वविद्यालय की मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान पीठ की अधिष्ठाता प्रो. पायल कंवर चंदेल ने बताया कि कार्यक्रम में पोस्टर मेकिंग, कविता लेखन और एकल गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पोस्टर मेकिंग में साक्षी प्रथम, जाह्नवी द्वितीय और दीक्षा तृतीय स्थान पर रही। कविता लेखन में दीक्षा यादव ने पहला, अंशु ने दूसरा और जीया जैन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
एकल गायन में दृश्या, यैष्णवी और अनामिका क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहीं। विजेताओं को मुख्यातिथि ने स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशे के दुष्प्रभाव और आत्महत्या रोकने के उपायों पर जागरूकता फैलाई। विश्वविद्यालय म्यूजिक बैंड ने अपने गीतों से कार्यक्रम में भावनात्मक रंग भर दिया।
कार्यक्रम का संचालन प्रो. अभिरंजन ने किया, जबकि कार्यक्रम की रूपरेखा डॉ. प्रदीप कुमार ने प्रस्तुत की और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. विष्णु नारायण ने किया। इस दौरान पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दयाराम यादव, पवन खैरवाल, डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. रवि प्रताप पांडेय, मंजू फौगाट, प्रो. रेनू यादव, एसएचओ संदीप सहित अनेक गणमान्य लोग और विद्यार्थी उपस्थित रहे।