Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

‘नशे से दूर रहकर जीवन के आदर्श नियमों का पालन करें विद्यार्थी’

भिवानी, 25 जून (हप्र) ड्रग एवं तम्बाकू मुक्त समाज पखवाड़े के तहत वैश्य महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों को नशामुक्त जीवन जीने की शपथ दिलाई गई। यह संकल्प शपथ कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. धीरज त्रिखा व कॉलेज के...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

भिवानी, 25 जून (हप्र)

ड्रग एवं तम्बाकू मुक्त समाज पखवाड़े के तहत वैश्य महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों को नशामुक्त जीवन जीने की शपथ दिलाई गई। यह संकल्प शपथ कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. धीरज त्रिखा व कॉलेज के तम्बाकू विरोधी इकाई के संयोजक डॉ. हरिकेश पंघाल ने दिलवाई। इस अवसर पर प्रसिद्ध रंगकर्मी कौशल भारद्वाज भी मौजूद थे। कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. धीरज त्रिखा ने कहा कि किसी भी प्रकार का नशा जीवन को बर्बाद कर देता है। विद्यार्थी नशे से दूर रहते हुए जीवन के आदर्श नियमों का पालन करें। रंगकर्मी कौशल भारद्वाज ने कहा कि किसी भी प्रकार का नशा जीवन के लिए घातक होता है। इसलिए विभिन्न राजनीति पार्टियां, पुलिस प्रशासन, सामाजिक संस्थाएं एवं आम नागरिक सब जागरुक होकर नशे की तस्करी रोकने में अपना अपना हर स्तर पर योगदान दे। महाविद्यालय के तम्बाकू रोधक इकाई के नोडल अधिकारी डॉ हरिकेश पंघाल ने कहा कि हमें कुसंगति से बचना चाहिए, क्योंकि कुसंगति ही हमें नशे की और लेकर जाती है। उन्होंने उपस्थित जन को नशा मुक्ति की शपथ भी दिलवाई। इस अवसर पर कॉलेज के कार्यालय अधीक्षक कमल भारद्वाज, प्रवक्ता रितेश गोयल, लाखन सिंह, दान सिंह, निशा भारद्वाज, मुकेश यादव, आयुष, सिद्धू, सतीश मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
×