एआई टूल्स और तकनीक के साथ कदमताल करें विद्यार्थी : अशोक कुमार
‘एआई दुनिया को बदलने जा रही है। बगैर एआई कौशल के आप कामयाब नहीं हो पाएंगे।’ यह विचार हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय, महेंद्रगढ़ के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर एवं एआई ट्रेनर डॉ. अशोक कुमार ने महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में आयोजित ‘एआई लिटरेसी एंड एप्लीकेशन्स फॉर मीडिया’ विषयक कार्यशाला में व्यक्त किए। कार्यक्रम के प्रारंभ में प्राध्यापक सुनित मुखर्जी ने स्वागत भाषण दिया। डॉ. अशोक कुमार ने कहा कि मीडिया, हेल्थकेयर, डिजिटल मार्केटिंग और अनुप्रयुक्त शोध समेत जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में एआई की भूमिका तेजी से बढ़ रही है। विशेषकर न्यूज रूम में एआई टूल्स का इस्तेमाल पत्रकारिता के भविष्य को आकार देगा।
उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे उपयुक्त एआई प्रॉम्प्ट्स सीखें और एआई एनेबल्ड बनें, तभी उनकी एम्प्लॉयबिलिटी के अवसर बढ़ेंगे। कार्यशाला में उन्होंने एआई उपयोग से संबंधित एक्सरसाइज भी करवाई।