हिंदी व्याकरण प्रतियोगिता में चमके विद्यार्थी
कृष्णा देवी गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल, उकलाना मंडी के विद्यार्थियों ने राज्य स्तरीय हिंदी व्याकरण हरियाणा गौरव पुरस्कार प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लेकर हिंदी भाषा की प्रतिष्ठा को नई पहचान दी। राष्ट्रीय शिक्षा समिति द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में हिंदी भाषा और व्याकरण के प्रति रुचि जागृत करना तथा राजभाषा हिंदी की महत्ता को रेखांकित करना था। विद्यालय की निर्देशिका काजल धायल ने कहा कि “हिंदी हमारी मातृभाषा ही नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और परंपराओं की आत्मा है। भाषा के बिना समाज की पहचान अधूरी है।” उन्होंने जोर दिया कि बचपन से ही विद्यार्थियों में हिंदी के प्रति सम्मान और प्रेम की भावना विकसित की जानी चाहिए। विद्यालय प्राचार्य जयप्रकाश पांडेय ने विद्यार्थियों की मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि विद्यालय सदैव ऐसे आयोजनों को बढ़ावा देता रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताओं में भाग लेना न केवल ज्ञानवर्धन करता है, बल्कि बच्चों को आत्मविश्वास, रचनात्मकता और भविष्य की चुनौतियों के लिए भी तैयार करता है। आने वाले समय में विद्यार्थी विभिन्न विषयगत और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में भाग लेकर स्कूल का मान बढ़ाएंगे।