सीआरएसयू में छात्रों ने किया प्रदर्शन, हॉस्टल वार्डन का पुतला फूंककर वीसी को सौंपा ज्ञापन
किसान छात्र एकता संगठन ने चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय(सीआरएसयू) जींद के छत्रपति शिवाजी छात्रावास में लंबे समय से आ रही समस्याओं को लेकर शुक्रवार को प्रदर्शन करते हुए हॉस्टल वार्डन एवं चीफ वार्डन का पुतला फूंका। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष...
Advertisement
किसान छात्र एकता संगठन ने चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय(सीआरएसयू) जींद के छत्रपति शिवाजी छात्रावास में लंबे समय से आ रही समस्याओं को लेकर शुक्रवार को प्रदर्शन करते हुए हॉस्टल वार्डन एवं चीफ वार्डन का पुतला फूंका। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुमित लाठर ने कहा कि लंबे समय से समस्याओं को बता रहे हैं, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने अभी तक कोई समाधान नहीं किया गया है।
इसके बाद छात्रों ने कुलपति से मुलाकात कर ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में बताया कि विश्वविद्यालय के छत्रपति शिवाजी छात्रावास में साफ–सफाई की स्थिति बेहद खराब है और थर्ड फ्लोर पर कंप्यूटर लैब डेढ़ साल से बंद पड़ी है और छात्रों को बेड के गद्दे तक भी नहीं मिले हैं। पढ़ाई करने के लिए टेबल और कुर्सी तक उपलब्ध नहीं हैं। इस कारण विद्यार्थी अपनी कक्षाएं सुचारू रूप से नहीं लगा पा रहे हैं।
Advertisement
विद्यार्थियों को शैक्षणिक कार्यों साथ ही, पेयजल व अन्य आवश्यक सुविधाओं का अभाव भी छात्रों के लिए बड़ी समस्या बना हुआ है। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन मंगलवार तक छात्रों की समस्याओं का समाधान नहीं करता है तो विश्वविद्यालय गेट पर ताला जड़ने का काम किया जाएगा।
Advertisement