Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

एमडीयू में सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) में 20 प्रतिशत सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी से जुड़े छात्र संगठन ‘एसोसिएशन ऑफ स्टूडेंट्स फॉर अल्टरनेटिव पॉलिटिक्स’ (एएसएपी) ने बुधवार को कुलसचिव डॉ. कृष्ण कांत को ज्ञापन सौंपा। संगठन के प्रदेश...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
एमडीयू में कुलसचिव को ज्ञापन सौंपते छात्र। -हप्र
Advertisement

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) में 20 प्रतिशत सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी से जुड़े छात्र संगठन ‘एसोसिएशन ऑफ स्टूडेंट्स फॉर अल्टरनेटिव पॉलिटिक्स’ (एएसएपी) ने बुधवार को कुलसचिव डॉ. कृष्ण कांत को ज्ञापन सौंपा। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक धनखड़ के नेतृत्व में छात्र प्रतिनिधिमंडल ज्ञापन देने पहुंचा, लेकिन कुलसचिव के पिछले गेट से निकलने की सूचना पर छात्रों ने उनका ई-रिक्शा रोककर घेराव किया। बाद में कुलसचिव ने छात्रों से ज्ञापन स्वीकार किया। इसके साथ ही डीन अकादमिक प्रो. एस.सी. मलिक को भी मांगपत्र सौंपा गया। एएसएपी नेताओं ने कहा कि यदि सीटें नहीं बढ़ाई गईं तो बड़ी संख्या में छात्रों का शैक्षणिक भविष्य अधर में लटक जाएगा।

इस बीच, विश्वविद्यालय के जनसंपर्क निदेशक डॉ. आशीष दहिया ने बताया कि कुलपति पहले ही विभागाध्यक्षों की बैठक में 25 प्रतिशत सीटें बढ़ाने का निर्णय ले चुके हैं और इसकी घोषणा हो चुकी है। वहीं, अधिकारियों के ई-रिक्शा प्रयोग पर उन्होंने कहा कि बुधवार को ‘ग्रीन डे’ होने के कारण यह तयशुदा व्यवस्था थी।

Advertisement

Advertisement
×