परीक्षा रद्द करने के विरोध में लुवास में छात्रों ने किया प्रदर्शन
बोले—एक पेपर लीक होने पर सभी परीक्षाएं रद्द करना अन्याय
लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (लुवास) में शुक्रवार को छात्रों ने परीक्षा रद्द किए जाने के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। क्रांतिकारी स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष और छात्र नेता हरिकेश ढांडा की अगुवाई में बड़ी संख्या में विद्यार्थी कुलपति कार्यालय के बाहर जुटे।
छात्रों का कहना है कि वीएलडीए प्रथम वर्ष की परीक्षाओं में एक पेपर लीक होने की जानकारी मिलने पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने बिना किसी ठोस कारण और पारदर्शिता के सभी परीक्षाएं रद्द कर दीं, जो मेहनत कर रहे विद्यार्थियों के साथ अत्यंत अन्याय है। प्रदर्शन में लुवास से जुड़े 15 महाविद्यालयों के छात्र शामिल हुए, जिनमें से लगभग 1300 छात्रों ने संबंधित परीक्षाएं दी थीं।
छात्रों ने कहा कि यदि एक पेपर लीक हुआ है तो सिर्फ उसी परीक्षा को रद्द किया जाए, क्योंकि अन्य परीक्षाएं ईमानदारी से हुई हैं और उन्हें दोबारा देने के लिए कहना छात्रों की मानसिक, शैक्षणिक और समय संबंधी कठिनाइयों को बढ़ाएगा। छात्रों ने संकेत दिया कि विश्वविद्यालय ने जिस तरह से आनन-फानन और गुपचुप तरीके से परीक्षाएं रद्द कीं, वह प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े करता है।
छात्रों ने यह भी कहा कि वे लगातार पढ़ाई कर रहे थे और अचानक लिए गए इस निर्णय से उनका पूरा शैक्षणिक कैलेंडर प्रभावित होगा। करीब 3-4 घंटे तक चले प्रदर्शन के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन हरकत में आया। कुलपति ने छात्र प्रतिनिधियों से बातचीत की और मामले की जांच के लिए एक समिति गठित करने की घोषणा की।
निर्णय लिया गया कि समिति 20 नवंबर तक विस्तृत जांच रिपोर्ट पेश करेगी। तब तक किसी भी नई परीक्षा तिथि की घोषणा नहीं की जाएगी। छात्र नेता हरिकेश ढांडा ने स्पष्ट किया कि वे केवल न्यायसंगत निर्णय चाहते हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों का उचित समाधान नहीं निकला तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा। फिलहाल छात्र जांच प्रक्रिया पर निगरानी बनाए रखेंगे और आवश्यकता पड़ने पर दोबारा प्रदर्शन के लिए तैयार रहेंगे।
