पेड़ बनने तक पौधे के रखरखाव का विद्यार्थियों ने लिया संकल्प
हलवासिया विद्या विहार में अभिमन्यु सदन की देख-रेख में स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत एनएसएस वॉलिंटियर्स तथा एनसीसी कैडेट्स, अध्यापक वृंद एवं प्लांटर क्रियू की टीम ने विद्यालय परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में विद्यालय के पुराने...
हलवासिया विद्या विहार में अभिमन्यु सदन की देख-रेख में स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत एनएसएस वॉलिंटियर्स तथा एनसीसी कैडेट्स, अध्यापक वृंद एवं प्लांटर क्रियू की टीम ने विद्यालय परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया।
कार्यक्रम में विद्यालय के पुराने एनएसएस वॉलिंटियर्स ‘प्लांटर क्रियूÓ की टीम ने विशेष रूप से विद्यार्थियों के साथ पौधारोपण किया। छात्रा नविका से उसके जन्म दिवस पर पौधा रोपित किया गया। विद्यालय प्राचार्य विमलेश आर्य ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छ वातावरण और हरा-भरा परिसर ही स्वस्थ जीवन का आधार है। वृक्ष हमें ऑक्सीजन, छाया, फल-फूल और प्राकृतिक संतुलन प्रदान करते हैं। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को केवल पौधा लगाने ही नहीं बल्कि उसे वृक्ष बनने तक संवारने का संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय प्रशासक डा. शमशेर सिंह अहलावत ने इन प्रयासों की सराहना करते हुए यह संदेश दिया कि स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण मिलकर ही सतत विकास का मार्ग प्रशस्त करते हैं।