महाराजा अग्रसेन स्कूल के विद्यार्थियों को मिला हरियाणा गौरव पुरस्कार
महाराजा अग्रसेन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 6 विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय शिक्षा समिति द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में हरियाणा गौरव पुरस्कार प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया। स्कूल के प्राचार्य डॉ. गणेश शर्मा ने बताया कि हरियाणा...
टोहाना में राज्य स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में भाग लेने वाले महाराजा अग्रसेन सीनियर सकैंडरी स्कूल के विद्यार्थी प्राचार्य डॉ. गणेश शर्मा के साथ। -निस
Advertisement
महाराजा अग्रसेन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 6 विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय शिक्षा समिति द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में हरियाणा गौरव पुरस्कार प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया। स्कूल के प्राचार्य डॉ. गणेश शर्मा ने बताया कि हरियाणा गौरव पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्रों में संजीव, आयुष, लक्षिता, हर्ष, जसकरण और भारती शामिल हैं। प्रतियोगिता में विशिष्ट स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में स्विंकी, मयंक, मुकुल, रुबीना, गरिमा, रीत, दीपांशु, सहज, खुशदीप, पर्ब, सिरत, अर्णव, एकलव्य, वासु, आदित्य, जश्न, कवि, युगराज, संध्या, बनी, पलक, निधि, रिद्धि और ध्रुव शामिल हैं। विद्यालय में पहुंचने पर प्रतियोगिता के विजेता छात्रों का भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
Advertisement
Advertisement
×