Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में लिटिल हार्ट्स स्कूल के विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा

विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष्य में, लिटिल हार्ट्स ग्रुप ऑफ स्कूल्स में कक्षा 5 के विद्यार्थियों के लिए ‘फीडिंग मिलियन्स‘ शीर्षक से एक आकर्षक और ज्ञानवर्धक प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। विद्यालय के महासचिव संजय गोयल, एमडी पवन गोयल व...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
भिवानी में विजेता प्रतिभागियों के साथ अतिथि व स्टाफ सदस्य। -हप्र
Advertisement

विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष्य में, लिटिल हार्ट्स ग्रुप ऑफ स्कूल्स में कक्षा 5 के विद्यार्थियों के लिए ‘फीडिंग मिलियन्स‘ शीर्षक से एक आकर्षक और ज्ञानवर्धक प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। विद्यालय के महासचिव संजय गोयल, एमडी पवन गोयल व भावना गोयल ने बताया कि इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में 100 प्रतिशत विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिससे युवा मन के उत्साह और जिज्ञासा का प्रदर्शन हुआ। ‘फीडिंग मिलियन्स‘ विषय ने कृषि, खाद्य उत्पादन और स्थिरता में मानसून की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने चार टीमों जल तरंग, अन्न रक्षक, ग्रीन गारजियनस व वसुन्धरा के रूप में हिस्सा लिया। टीम अन्न रक्षक में हिरण्या, कनिष्का, पार्थ, यक्षित, माधव, रोनक, युग ने, टीम जल तरंग में अवनी, उत्कर्ष, गरिमा, लक्ष, नव्या, शिवांश, मुकुल, माही ने, टीम अन्न रक्षक के हयान, तनिष्क, तनिषा, लक्षिता, रितेश, जशमिन, ध्रुव व आरव गोयल ने व टीम ग्रीन गारजियनस के आदित्य, अनन्या, रौनक, मानवी, आयान, गारवी, दिपांशु व सिद्धांत ने अपनी विलक्षण प्रतिभा का उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए सबको आश्चर्यचकित कर दिया। इस मौके पर विद्यालय की निदेशिका ऐश्वर्या सिंघल, निदेशक राम सिंघल, राहुल गोयल, विनय गोयल, निश्चल गोयल व साक्षी गोयल ने विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी की सराहना की।

Advertisement
Advertisement
×