देश के 4500 से अधिक उद्योगों से सीधे जुड़ेंगे गुजवि के विद्यार्थी
हिसार, 23 अप्रैल (हप्र)
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार (गुजवि प्रौवि) के विद्यार्थी अब देश की 4500 से अधिक उद्योगों से सीधे जुड़ेंगे। विद्यार्थियों को इन उद्योगों में अप्रेंटिसशिप करने का मौका मिलेगा। योग्यता तथा कौशल के आधार पर ये विद्यार्थी इन उद्योगों में प्रतिष्ठित रोजगार भी हासिल करेंगे।
इसके लिए गुजवि प्रौवि ने बोर्ड ऑफ अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग (उत्तरी क्षेत्र), कानपुर (बीओएटी (एनआर) के साथ मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टेंडिंग (एमओयू) किया है। गुजवि के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि एमओयू राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुसार विद्यार्थियों के लिए शिक्षा को रोजगार से जोडऩे के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
कुलपति ने बताया कि बीओएटी (एनआर) केंद्र सरकार की एक स्वायत्त संस्था है। इसके साथ देशभर के 4500 से अधिक उद्योग पंजीकृत हैं। यह संस्था विवि के विद्यार्थियों को इन उद्योगों में मांग के अनुसार अप्रेंटिसशिप के अवसर उपलब्ध करवाएगी। अप्रेंटिसशिप के दौरान विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति भी मिलेगी और कौशल व प्रदर्शन के आधार पर संबंधित उद्योगों में स्थायी रोजगार पाने का अवसर भी मिलेगा।