‘अपने लक्ष्य के प्रति सजग रहें विद्यार्थी’
रोहतक, 8 जुलाई (हप्र)
बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय, रोहतक के विधि संकाय अंतर्गत विधिक सहायता क्लब द्वारा राष्ट्रीय छात्र दिवस के अवसर पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम कुलपति प्रो. (डॉ.) एचएल वर्मा के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। मुख्य वक्ता के रूप में युवा प्रेरक राहुल वर्मा ने छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने राष्ट्र निर्माण, आत्मविकास, शिक्षा और अनुशासन के महत्व पर जोर देते हुए छात्रों को सकारात्मक सोच, निरंतर सीखने और लक्ष्य की ओर सजग रहने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. राहुल ने किया, जबकि डॉ. प्रमिला ने सह-समन्वयक की भूमिका निभाई। कुलपति प्रो. वर्मा व रजिस्ट्रार प्रो. (डॉ.) विनोद कुमार ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए ऐसे आयोजनों को हमेशा प्रोत्साहित करता रहेगा। विधि संकाय के डीन डॉ. मनीष दलाल और डिप्टी डीन डॉ. रितु ने भी इस कार्यक्रम को छात्र नेतृत्व और प्रेरणा का मजबूत मंच बताया। कार्यक्रम में डॉ. सीमा, डॉ. राजरानी, डॉ. नेहा, डॉ. हरविंदर, डॉ. सोनिया समेत छात्र प्रतिनिधि आकाश दीप, शुभम और हर्ष उपस्थित रहे।