विद्यार्थियों ने दिया नशा और पॉलिथीन से मुक्ति का संदेश
जेसीआई हांसी के साप्ताहिक कार्यक्रम की शुरुआत गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हुई। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को नशा मुक्ति और पॉलिथीन मुक्त समाज के महत्व से अवगत कराना रहा। इस अवसर पर विद्यालय के लगभग 1200 विद्यार्थियों...
Advertisement
जेसीआई हांसी के साप्ताहिक कार्यक्रम की शुरुआत गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हुई। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को नशा मुक्ति और पॉलिथीन मुक्त समाज के महत्व से अवगत कराना रहा। इस अवसर पर विद्यालय के लगभग 1200 विद्यार्थियों ने भाग लिया और नशा व पॉलिथीन मुक्ति की शपथ ली। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जेसीआई हांसी के प्रधान सर्वेश सैनी ने कहा कि नशा युवा पीढ़ी की जड़ों को खोखला कर देता है। यदि विद्यार्थी जीवन में दृढ़संकल्प और आत्मअनुशासन अपनाएं तो वे देश का भविष्य संवार सकते हैं। हमें नशा मुक्त समाज की दिशा में कदम बढ़ाने होंगे। विद्यालय के प्राचार्य राजेश भड़ाना ने कहा कि शिक्षा का असली उद्देश्य केवल ज्ञान अर्जन नहीं, बल्कि जीवन में सकारात्मक आदतें और संस्कार अपनाना है। नशा मुक्ति और पॉलिथीन मुक्त समाज की ओर उठाए गए ये कदम विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य और स्वच्छ पर्यावरण की नींव रखेंगे।
Advertisement
Advertisement