मनीषा को न्याय दिलाने के लिए सड़क पर उतरे छात्र, जनसंगठन
गांव ढिगावां में अध्यापिका मनीषा को न्याय दिलवाने के लिए ग्रामीणों का धरना जारी रहा। धरनारत लोगों ने स्पष्ट किया कि जब तक मनीषा को न्याय नहीं मिलता, वे न तो उसके पार्थिक शरीर को लेंगे और न ही अंतिम संस्कार करेंगे। मनीषा की मौत को लेकर सुसाइड एंगल पर भी जांच के समाचार है। युवा कांग्रेस द्वारा बीती रात शहर में जोरदार कैंडल मार्च निकाला गया तथा प्रदर्शन भी किया गया। प्रदर्शन का नेतृत्व युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मंदीप सुई कर रहे थे। गांव ईश्रवाल, धनाना व जुई में भी युवाओं द्वारा प्रदर्शन करने की सुचनाएं प्राप्त हुई है।
उधर, व्यापार मंडल ने शहर में प्रदर्शन कर गांव सिंघानी में मनीषा की संदिग्ध मौत के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दिए जाने की मांग की। विरोध प्रदर्शन में शहर के कई व्यापारिक प्रतिष्ठान और ऑटो मार्केट बंद रहे। इस मौके पर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष भानु प्रकाश ने कहा कि मनीषा की ‘हत्या’ ने पूरे भिवानी के व्यापारियों और आम नागरिकों में रोष पैदा कर दिया है।
दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर दी जाए फांसी की सजा
जींद (हप्र) :
मनीषा को इंसाफ दिलवाने के लिए सोमवार को जींद में बिना किसी संगठन के बैनर तले सैंकड़ों की संख्या में कॉलेज और यूनिवर्सिटी के बच्चे सड़कों पर उतरे। उन्होंने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि आज हरियाणा में नारा तो बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का दिया जा रहा है, लेकिन कड़वी सच्चाई यह है कि बेटियां सुरक्षित ही नहीं हैं। दरिंदे जब मर्जी बेटियों को उठाकर अपनी दरिंदगी का शिकार बनाते हैं और उनकी हत्या कर देते हैं। जब विद्यार्थी सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे, तब जींद में शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा और विधानसभा के उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण मिड्ढा गोहाना रोड स्थित लोक निर्माण विश्रामगृह में मौजूद थे। वहीं, इनेलो पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष जयकुमार पवार ने कहा कि यह घटना प्रदेश में कानून-व्यवस्था की पूरी तरह से विफलता को उजागर करती है। सोमवार को प्रदर्शन में शामिल हुए पवार ने कहा कि सरकार को इस मामले में त्वरित कार्रवाई कर दोषियों को कड़ी सजा देनी चाहिए।
क्या कहती है पुलिस
पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने अभी तक किसी प्रकार की पुष्टि से इनकार किया है। पुलिस द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। उन्होंने सोशल मिडिया प्लेटफार्म पर बिना पुष्टि के खबरें न चलाने के लिए कहा है।