कक्षा में छात्र को सहपाठी ने मारा चाकू, गंभीर
शहर के गढ़ी ब्राह्माणन स्थित राजकीय स्कूल के क्लासरूम में झगड़े में बीच-बचाव कर रहे छात्र पर एक सहपाठी ने चाकू से वार कर घायल कर दिया। घटना के समय अध्यापक क्लासरूम में नहीं थे। बाद में आरोपी ने इंस्टाग्राम...
Advertisement
शहर के गढ़ी ब्राह्माणन स्थित राजकीय स्कूल के क्लासरूम में झगड़े में बीच-बचाव कर रहे छात्र पर एक सहपाठी ने चाकू से वार कर घायल कर दिया। घटना के समय अध्यापक क्लासरूम में नहीं थे। बाद में आरोपी ने इंस्टाग्राम पर मैसेज भेज कर धमकी दी कि स्कूल वालों ने उसका नाम काट दिया है। अब बात इज्जत पर आ गई। अब तुझे देख लूंगा। पीड़ित छात्र आरोपी की धमकी से सहमा है। फिलहाल उसका खानपुर मेडिकल में इलाज चल रहा है। परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सुभाष नगर निवासी 15 वर्षीय अमन गढ़ी ब्राह्मणान के राजकीय स्कूल में 9वीं कक्षा में पढ़ रहा है। उसने बताया सोमवार को भी वह कक्षा में था। इसी दौरान दो छात्रों का आपस में झगड़ा हो गया। वह बीच बचाव करने लगा तो आरोपी छात्र ने उसके पेट पर चाकू से वार कर दिया। चाकू मार कर आरोपी मौके से भाग गया। इसके बाद अन्य छात्र घायल अमन को तुरंत प्राचार्य के पास लेकर गए। अध्यापकों ने अमन को अस्पताल पहुंचाया। जहां से उसे खानपुर मेडिकल रेफर कर दिया गया। फिलहाल अमन का इलाज चल रहा है।
घायल छात्र का इलाज चल रहा है। स्थिति में सुधार होने पर उसके बयान दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल छात्रों और स्टाूफ सदस्यों से जानकारी जुटाई जा रही है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
-नरेंद्र सिंह, प्रभारी, कोर्ट कांप्लेक्स चौकी
Advertisement
×