चरखी दादरी, 25 मई (हप्र)
दादरी के डोहका हरिया गांव का रहने वाला साहिल कनाडा में लापता हो गया। वह एक महीना पहले वेब डिजाइनिंग का कोर्स करने के लिए स्टडी वीजा पर कनाडा गया था। लेकिन अब 17 मई से उसका कुछ पता नहीं चल रहा है। साहिल के दोस्त ने हैमिल्टन पुलिस को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं घर पर परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। पूर्व सैनिक पिता ने कनाडा पुलिस से बेटे को ढूंढ़ने की गुहार लगाई है, वहीं भारत सरकार से भी मांग की है कि उसकी तलाश कराई जाए। छात्र साहिल मूल रूप से दादरी के डोहका हरिया गांव का रहने वाला है। उसके पिता हरीश कुमार सेना से रिटायर्ड हैं। फिलहाल, परिवार के लोग भिवानी के नंदगांव में रह रहे हैं। पूर्व सैनिक हरीश कुमार ने बताया कि 23 अप्रैल को करीब 35 लाख रुपये खर्च करके बेटे को कनाडा में पढ़ाई के लिए भेजा था। छात्र साहिल कनाडा की हंबर यूनिवसिर्टी में वेब डिजाइनिंग की पढ़ाई कर रहा है। गत 17 मई को रूम से यूनिवर्सिटी गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा तो उसके दोस्तों ने परिजनों व पुलिस को सूचना दी। परिवार ने साहिल को तलाशने के लिए ईमेल के जरिए कनाडा पुलिस को लेटर लिखा है। साथ ही भारत में भी एंबेसी से संपर्क कर मदद करने की गुहार लगाई है।