संघर्षशील कार्यकर्ताओं को मिलेगी प्राथमिकता : सुशील
जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष सुशील धानक ने शनिवार को बाढ़डा की ब्राह्मण धर्मशाला में कार्यकर्ता मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी के संगठन विस्तार में संघर्षशील कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता दी जाएगी ताकि पार्टी के प्रति लोगों का विश्वास मजबूत हो। उन्होंने कहा कि जिले में अनेक वरिष्ठ नेता हैं, जिनके मार्गदर्शन में पार्टी भविष्य की रणनीति तय करेगी और जनसमस्याओं को लेकर सभी मिलकर काम करेंगे। पूर्व सीपीएस रणसिंह मान, पूर्व विधायक सोमवीर सिंह, पूर्व विधायक कर्नल रघुबीर सिंह छिल्लर, पूर्व विधायक सुखविन्द्र मांढी, किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय कम्वीनर राजू मान ने भी अपने विचार रखे। जिला अध्यक्ष सुशील धानक ने कहा कि भाजपा राज में किसी की सुनवाई नहीं है। पूरे इलाके में भारी बारिश के कारण किसानों की फसलें तबाह हो गई हैं, लेकिन सरकार ने अभी तक स्पेशल गिरदावरी के आदेश जारी नहीं किए हैं। ऐसे में कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ है और उनको फसल खराबे का मुआवजा दिलाने के लिए सड़कों पर उतरेंगे। इस अवसर पर राजेश बाल्मीकि, जय भगवान शर्मा, दीपक सांगवान, दलबीर गांधी, जगत सिंह, डा. ओमप्रकाश आदमपुर, राजेश गोपी, विजय मोटू, विजय मंदोला मौजूद रहे।