त्योहारी सीजन में मिलावट पर सख्ती, मिठाई की दुकानों पर की छापेमारी
भिवानी, 14 जुलाई (हप्र) त्योहारी सीजन की शुरुआत के साथ ही भिवानी में खाद्य सुरक्षा विभाग और सीएम फ्लाइंग की संयुक्त टीम ने मिठाई दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान हलु बाजार क्षेत्र की कई दुकानों से घेवर, बर्फी, गुलाब...
Advertisement
भिवानी, 14 जुलाई (हप्र)
त्योहारी सीजन की शुरुआत के साथ ही भिवानी में खाद्य सुरक्षा विभाग और सीएम फ्लाइंग की संयुक्त टीम ने मिठाई दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान हलु बाजार क्षेत्र की कई दुकानों से घेवर, बर्फी, गुलाब जामुन, लड्डू, रसमलाई सहित अन्य मिठाइयों के सैंपल लिए गए। अधिकारियों ने मिठाई ढककर रखने और साफ-सफाई बनाए रखने की सख्त हिदायतें भी दीं। खाद्य सुरक्षा अधिकारी पुनीत शर्मा ने बताया कि मिलावटी या खराब मिठाईयों से लोगों के स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है, इसलिए विभाग सतर्क है। उन्होंने आम उपभोक्ताओं से अपील की कि मिठाई खरीदने से पहले उसकी गुणवत्ता जांचें और कोई गड़बड़ी पाए जाने पर तुरंत फूड सप्लाई विभाग या दुकानदार को सूचित करें।
Advertisement
Advertisement
×