सोनीपत में नगर निगम की सख्ती, टैक्स न भरने पर दो जगह सीलिंग के लिये पहुंची टीम
नगर निगम ने बकाया टैक्स वसूलने के लिए कड़ा रुख अपना लिया है। मंगलवार को नगर निगम की एक टीम एक नेता के माल और एक बैंक्वट हाल को सील करने के लिए पहुंची। हालांकि दोनों ही बकायदारों ने नगर निगम से टैक्स भरने के लिए समय मांगा है। माल के मालिक ने एक सप्ताह तो बैंक्वट हाल के मालिक ने बुधवार तक का समय मांगा है।
टीम के जोनल टैक्स आफिसर राजेंद्र चुघ ने बताया कि जीटी रोड पर स्थित बैंक्वट हाल पर 40 लाख रुपये का टैक्स बकाया है। कई बार नोटिस भी भेज जा चुके है, लेकिन टैक्स नहीं भरा गया।
टीम सीलिंग के लिए पहुंची तो बैंक्वट हाल के मालिक विकास वर्मा ने बुधवार तक का समय मांगा है। उनसे अंडरटेकिंग भी ली गई है।
वहीं, शहर में बस अड्डे से गांधी चौक वाले रोड पर स्थित रिलायंस माल पर साढ़े 17 लाख रुपये का हाउस टैक्स बकाया है। टैक्स जमा करने के लिए कई बार नोटिस जारी किए जा चुके थे, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।
मंगलवार को सीलिंग के लिए पहुंची टीम को देखकर माल के मालिक नेता ने एक सप्ताह तक का समय मांगा है। दोनों को समय दिया गया है। यदि तय समय सीमा तक टैक्स जमा नहीं किया जाता है, तो निगम द्वारा सीलिंग की कार्रवाई की जाएगी।