सोनीपत के वार्ड-1 में 3.73 करोड़ से बिछेगी स्टॉर्म वाटर व सीवरेज लाइन, विधायक मदान और मेयर जैन ने किया विकास कार्यों शुभारंभ
इसके अलावा, जटवाड़ा चुंगी से सीएसडी कैंटीन तक सड़क के दोनों ओर स्टॉर्म वाटर लाइन बिछाई जाएगी और फुटपाथ पर टाइलिंग का काम किया जाएगा, जिसकी लागत 1.74 करोड़ रुपये है। मदान ने मौके पर उपस्थित नागरिकों को रविवार को यूनीक गार्डन में आयोजित दीपावली मिलन समारोह में आने का भी निमंत्रण दिया।
मेयर जैन ने बताया कि कुम्हार गेट से चंदन पेट्रोल पंप तक स्टॉर्म वाटर पाइपलाइन बिछाने और एक सार्वजनिक शौचालय निर्माण पर 18 लाख रुपये खर्च होंगे। इसके अलावा, नानक की चक्की वाली गली में सीवरेज लाइन डालकर सीसी सड़क पक्की की जाएगी, जिसकी लागत 21 लाख रुपये है।
शंकर की कुई से गोल्डन गेट स्कूल तक सीवरेज लाइन बिछाने पर 80 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इन सभी परियोजनाओं के पूरा होने से वार्ड-1 में सीवरेज और पेयजल व्यवस्था में सुधार होगा। इस मौके पर शहर के गणमान्य नागरिक और पार्षद भी मौजूद रहे।