Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

रोहतक में स्टॉर्म वाटर डिस्पोजल तैयार, मंत्री गंगवा करेंगे उद्घाटन

आधा दर्जन से अधिक कॉलोनी के हजारों लोगों को होगा सीधा लाभ
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

रोहतक, 27 जून (निस)

रोहतक विधानसभा के राहड़ और गोहाना रोड इलाके के आसपास की करीब आधा दर्जन कॉलोनियों को मानसून से पहले बारिश के पानी से बचाने की तैयारी पूरी हो गई है। राज्य सरकार की ओर से बनाए गए करीब 23 करोड़ रुपए के स्टॉर्म वॉटर डिस्पोजल प्रोजेक्ट का उद्घाटन कर जनस्वास्थ्य एवं लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा 29 जून को लोगों को बड़ी सौगात देंगे। आपको बता दें कि यह पूरा इलाका बारिश के मौसम में पूरी तरह जल मग्न हो जाता था, लेकिन अब भविष्य में ऐसा नहीं होगा। वहीं, शाम को पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने उद्घाटन से पहले प्रोजेक्ट का मुआयना कर तैयारियों का जायजा लिया।

Advertisement

लोगों की इस गंभीर समस्या को देखते हुए पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने मुख्यमंत्री और संबंधित विभाग के मंत्री और आलाधिकारियों के समक्ष इसे रखा, जिसे सरकार ने हरी झंडी दी। 2014 से पहले प्रदेश में रही सरकारों ने इस समस्या के समाधान पर कभी गंभीरता नहीं दिखाई। इस समस्या के निपटारे के लिए साल 2022-23 में शुरू हुए पानी निकासी के इस प्रोजेक्ट पर करीब 23 करोड़ रुपए की लागत आई है। गुरुनानक पुरा स्थित राहड़ तालाब में पानी निकासी का प्रोजेक्ट बनाया गया है। यहां से करीब साढ़े 4 किलोमीटर लंबी लाइन डाली गई है। बरसाती पानी की यह लाइन टीबी हॉस्पिटल गोहाना रोड, सुखपुरा चौक, वीटा मिल्क प्लांट चौक से होते हुए जसिया ड्रेन से जोड़ी गई है। सैनीपुरा, प्रेम नगर चौक, गोहाना अड्डा, महावीर कॉलोनी, गुरुनानक पुरा सहित अन्य इलाकों को फायदा होगा। जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने तैयारियों को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है। बता दें कि रोहतक विधानसभा से पूर्व विधायक और पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने इस इलाके के लोगों को बरसाती पानी की निकासी की सौगात देने के लिए राज्य सरकार के समक्ष इस मुद्दे को उठाया था।

बारिश के पानी से यह पूरा इलाका जल मग्न हो जाता था, जिससे लोगों की दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित हो रही थी और हालत यह थी कि मकानों में जलभराव हो जाता था, जन स्वास्थ्य विभाग अधिकारी संजीव कुमार का कहना है कि बरसाती पानी के निकासी का प्रोजेक्ट बनकर तैयार हो गया है। इस पर करीब 23 करोड़ रुपये की लागत आई है और कई कॉलोनियों के लोगों को लाभ होगा।

Advertisement
×