मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

हिसार में स्टॉप डायरिया कैंपेन का शुरू

हिसार, 16 जून (हप्र) जिला स्वास्थ्य विभाग, हिसार द्वारा सोमवार से स्टॉप डायरिया कैंपेन का शुभारंभ किया गया है, जो 31 जुलाई तक चलेगा। इस अभियान का उद्देश्य 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों में होने वाली डायरिया बीमारी...
Advertisement

हिसार, 16 जून (हप्र)

जिला स्वास्थ्य विभाग, हिसार द्वारा सोमवार से स्टॉप डायरिया कैंपेन का शुभारंभ किया गया है, जो 31 जुलाई तक चलेगा। इस अभियान का उद्देश्य 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों में होने वाली डायरिया बीमारी से बचाव और रोकथाम सुनिश्चित करना है। सिविल सर्जन डॉ. सपना गहलावत ने बताया कि जिले में हर साल 5 साल से कम आयु के लगभग 5-6 प्रतिशत बच्चों की मृत्यु का मुख्य कारण डायरिया ही होता है। ऐसे में बच्चों की जान बचाने के लिए यह अभियान अत्यंत आवश्यक है। जिला स्तर पर इस विशेष अभियान के अंतर्गत डायरिया की रोकथाम को लेकर बड़े पैमाने पर जनजागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा। इसके साथ ही ओरआरएस घोल और जिंक की गोली की निर्धारित मात्रा प्रत्येक पात्र घर में वितरित की जाएगी, जहां 5 वर्ष तक की आयु के बच्चे हैं।

Advertisement

Advertisement