मंत्री के जन्मदिन पर विद्यार्थियों को बांटी स्टेशनरी व मिठाई
मंडी अटेली 2 जुलाई (निस)
स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर कष्ट निवारण समिति की सदस्य व एडवोकेट बबली यादव और उनके पति इंद्रजीत यादव ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला ढाणी उनिंदा में जरूरतमंद तीन छात्राओं की 1100-1100 रुपये की एफडी करवाने के अलावा सभी विद्यार्थियों को स्टेशनरी व लड्डू बांटे। इस मौके पर दंपती की पुत्रवधु डॉ. पारुल व उनके पति डा. विनय ने बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गई। इस दौरान बबली यादव ने कहा कि केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह व स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव के प्रयासों से अहीरवाल को देश व प्रदेश में नई पहचान मिली है। पिता-पुत्री की जोड़ी ने लोगों के कल्याणकारी व विकासों कार्यो को गति प्रदान की है। राम मल्टी स्पेशिलिटी एंड ट्रामा सेंटर अटेली के डायरेक्टर इंद्रजीत सिंह ने कहा कि कैबिनेट मंत्री आरती राव के जन्मदिन को खास मनाने केे लिए यह प्रयास किया गया है।
स्वास्थ्य मंत्री के जन्मदिन पर कन्याओं के नाम बांटेंगे एफडी और होगा पौधारोपण
स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव के जन्मदिन पर बृहस्पतिवार को समाज की जरूरतमंद कन्याओं के नाम से एफडी करवाने के अलावा पौधारोपण किया जाएगा। अटेली स्थित मंत्री आरती सिंह के कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं व उनके समर्थकों की पीए विकास यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई है। इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इससे लिंगानुपात में सुधार तथा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा। यह एफडी छात्रा की 18 वर्ष पूरी होने पर म्योचोर होगी। भाजपा कार्यकर्ता व केंद्रीय मंत्री राव सहाब व मंत्री आरती राव के सैकड़ों की संख्या में समर्थक कन्याओं के नाम से मंत्री आरती राव के जन्मदिन पर एफडी जमा कराई जाएगी। मंत्री के अटेली कार्यालय में केक काटकर कन्याओं की एफडी करवाने के लिए विभिन्न स्थानों पर जाएंगे। इस मौके पर बैठक में पैक्स चेयरमैन दिनेश जेलदार, नपा के पूर्व चेयरमैन विकास यादव, उपचेयरमैन रामकिशन जांगिड़, मनफुल यादव, आनंद शर्मा, अंशुल, सरपंच विक्रम रामपुरा, सतबीर सरपंच, प्रदीप तिगरा सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता व मंत्री के समर्थक मौजूद रहे।