मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

प्रदेश के खिलाड़ियों को मिल रहीं आधुनिक सुविधाएं : रामचंद्र जांगड़ा

राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि हरियाणा में खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय खेल सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए मजबूत इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार किया गया है। वे शनिवार को राजीव गांधी खेल परिसर में आयोजित राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ के शुभारंभ अवसर...
रोहतक में शनिवार को खेल महाकुंभ के अवसर पर सांसद रामचंद्र जांगड़ा का स्वागत करते अधिकारी। -निस
Advertisement

राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि हरियाणा में खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय खेल सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए मजबूत इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार किया गया है। वे शनिवार को राजीव गांधी खेल परिसर में आयोजित राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ के शुभारंभ अवसर पर बोल रहे थे। तीन दिवसीय इस आयोजन में राज्यभर से 1721 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। रामचंद्र जांगड़ा कहा कि प्रदेश सरकार गांव-स्तर पर खेल नर्सरियों के माध्यम से ग्रामीण प्रतिभाओं को तराश रही है, जबकि केंद्र सरकार ‘खेलो इंडिया’ अभियान के तहत खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं दे रही है। हरियाणा सरकार का मिशन ‘ओलंपिक विजय भवरू’ 2036 ओलंपिक को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, जिसमें खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स साइंस और वैश्विक स्तर की कोचिंग दी जा रही है। उन्होंने कहा कि देश की कुल आबादी का महज 2 प्रतिशत वाला हरियाणा आज ओलंपिक जैसे आयोजनों में 60 प्रतिशत से अधिक पदकों पर कब्जा कर देश का सिरमौर बन चुका है। खेल महाकुंभ में फुटबॉल, बॉक्सिंग और नेटबॉल (पुरुष व महिला वर्ग) प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं।

Advertisement
Advertisement
Show comments