सिरसा नगर परिषद में हुए घोटाले में स्टेट विजिलेंस ने की रिकवरी की अनुशंसा
सिरसा नगर परिषद में करीब एक दशक पहले किए गए घोटालों के लिए तत्कालीन अधिकारियों-कर्मचारियों संग ठेकेदार भी जांच के घेरे में आए हैं। स्टेट विजिलेंस द्वारा की गई जांच में इन सब के नाम सामने आए हैं। इनसे रिकवरी की अनुशंसा की गई है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो हरियाणा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक द्वारा चौकसी विभाग हरियाणा के मुख्य सचिव को भेजी रिपोर्ट में नगर परिषद के तत्कालीन प्रधान, ईओ, एमई, जेई व ठेकेदारों के नाम उजागर किए गए हैं। रिपोर्ट में बताया गया कि वर्ष 2012-13 में 140 गलियों का, 2013-14 में 149 और 2014-15 में 241 गलियों का निर्माण किया गया था। इन 530 गलियों के निर्माण कार्य में से 51 कार्य विभागीय स्तर पर अधिकारियों द्वारा करवाए गए, जबकि 58 कार्य द सिरसा राधे को-आप्रेटिव सोसायटी, 53 कार्य ठेकेदार पवन गावड़िया, 44 कार्य द सिरसा दीपक को-ऑप्रेटिव सोसायटी, 32 कार्य द ऐलनाबाद को-ऑप्रेटिव सोसायटी, 27 कार्य द कंगनपुर को ऑप्रेटिव सोसायटी, 27 कार्य द सिरसा सरस्वती को-ऑप्रेटिव सोसायटी, 23 कार्य नमो नारायण कंस्ट्रक्शन कंपनी, 22 कार्य ठेकेदार उमेश कुमार को अलॉट किए गए थे।
इनसे की जायेगी रिकवरी
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा अपनी रिपोर्ट में तब वार्ड नंबर-14 में तत्कालीन एमई आरडी गोयल व जेई अरुण की देखरेख में मैसर्ज मेहंदीपुर को-ऑप्रेटिव सोसायटी द्वारा किए गए कार्य पर 18,450 रुपये की रिकवरी और जेई अरुण के खिलाफ कार्यवाही की अनुशंसा की गई है, जबकि एमई आरडी गोयल का निधन हो चुका है। वार्ड नंबर-19 की गली बेरीवाली में एमई सुबेर सिंह व जेई राजेश कुमार की देखरेख में द कंवरपुरा सौरभ को-ऑप्रेटिव सोसायटी द्वारा किए गए कार्य में गडबड़ी पर 74,250 रुपये की रिकवरी की अनुशंसा के एमई व जेई के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की गई है। इसी प्रकार वार्ड नंबर 8 की गली विद्यार्थी कालोनी में द बप्पा को-आप्रेटिव सोसायटी द्वारा करवाए गए कार्य में गड़बड़ी पर 72,592 की रिकवरी डाली गई है और एमई सुबेर सिंह व जेई राजेश के खिलाफ एक्शन की अनुशंसा की गई है। वार्ड नंबर-सात की गली नंबर-8 के निर्माण में बरती गई अनियमितता पर द शक्करमंदोरी को-ऑप्रेटिव सोसायटी पर 16875 रुपये की रिकवरी और एमई सुबेर सिंह व जेई राजेश के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की गई है। वार्ड नंबर 26 की गली हरिप्रकाश वाली के निर्माण में गड़बड़ी पर द ढाणी सौरंगा जेजे कालोनी को-ऑप्रेटिव सोसायटी पर 5769 रुपये की रिकवरी डाली गई है। इसी क्रम में वार्ड नंबर 14 की गली नंदन वाटिका वाली में निर्माण कार्य में धांधली पर ठेकेदार विनोद से एक लाख 88 हजार 100 की रिकवरी और एमई सुबेर सिंह व जेई भूपेंद्र सिंह के खिलाफ हरियाणा सिविल सेवाएं के तहत कार्रवाई की अनुशंसा की गई है। वार्ड नंबर 8 की गली बूटाराम वाली के मामले में मैसर्ज नमो नारायण कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक संजय शर्मा पर 6295 रुपये की रिकवरी डाली गई है। वार्ड नंबर-सात में गली शुभम किरयाणा स्टोर के निर्माण में धांधली पर ठेकेदार उमेश से तीन लाख 7737 रुपये की रिकवरी और जेई-एमई के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की गई। वार्ड नंबर-एक चत्तरगढ़पट्टी में गली निर्माण में अनियमितता के मामले में ठेकेदार गोबिंद गोयल से 70 हजार 62 रुपये की रिकवरी और जेई अरुण व एमई सुबेर सिंह के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की गई। सूरतगढ़िया चौक से घंटाघर चौक तक निर्माण में धांधली पर ठेकेदार पवन गावरिया से 5 लाख 78 हजार 700 रुपये की रिकवरी और जेई भूपेंद्र व एमई सुबेर के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की गई है।