उपायुक्त और डीईओ से मिलेगा राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ : टुटेजा
फतेहाबाद, 13 जुलाई (हप्र)
जिले के सभी 6 खंडों में सरकार द्वारा स्कूल प्रबंधक कमेटी के पुनर्गठन को लेकर आदेश जारी करने और जेबीटी शिक्षकों की बीएलओ की ड्यूटी लगाये जाने का राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने रोष जताते हुए कड़ा विरोध किया है।
इसको लेकर राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला प्रधान विकास टुटेजा ने की।
बैठक में संघ के राज्य चेयरमैन देवेन्द्र दहिया एवं राज्य कानूनी सलाहकार दलीप बिश्नोई ने भी भाग लिया। बैठक को संबोधित करते हुए विकास टुटेजा ने बताया कि सरकार द्वारा एसएमसी के पुनर्गठन को लेकर एक पत्र जारी किया गया है, जिसमें एक ही प्रांगण में चल रहे प्राइमरी स्कूल व अन्य स्कूलों के लिए अब एक ही एसएमसी गठित की जाएगी और वार्षिक ग्रांट भी एक ही मिलेगी, जोकि पहले प्राइमरी, मिडल व सेकेंडरी स्तर पर अलग अलग मिलती थी। राज्य चेयरमैन देवेन्द्र दहिया एवं राज्य कानूनी सलाहकार दलीप बिश्नोई ने बताया कि सरकार का यह फैसला प्राइमरी स्कूलों के लिए अत्यधिक परेशानी पैदा करने वाला है, क्योंकि उच्चतर स्कूलों में तो विद्यालय सुधार एवं रखरखाव के लिए अनेक तरह की ग्रांट आती हैं, लेकिन प्राथमिक विद्यालयों को केवल एसएमसी के माध्यम से ही स्कूल ग्रांट इत्यादि फंडों की राशि प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि पहले ही जिले बहुत से प्राथमिक विद्यालयों में डीडीओ की लापरवाही से कंटीजेंसी ग्रांट, सफाई के 8000 रुपये की ग्रांट और स्कूल सौन्दर्यीकरण पुरस्कार राशि लेप्स हो चुकी हैं।
जिला महासचिव योगेन्द्र वर्मा ने कहा कि पूरे प्रदेश में नए सिरे से बीएलओ की ड्यूटी लगाई जा रही हैं, जिसमें से 80 प्रतिशत से अधिक बीएलओ की ड्यूटियां जेबीटी शिक्षकों की लगाई जा रही हैं, जोकि प्राथमिक शिक्षकों के साथ सरासर अन्याय है।
प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक को शिक्षण कार्य के अतिरिक्त भी अन्य कार्य करने होते हैं, जबकि मिडल व सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में क्लर्क होते हैं। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ मांग करता है कि बीएलओ ड्यूटी जेबीटी, टीजीटी, सीएंडवी, पीजीटी की समान अनुपात में लगाई जाए तथा प्राथमिक अध्यापक को इस ड्यूटी से मुक्त किया जाए।
जिला प्रधान विकास टुटेजा ने बताया कि जल्द ही संघ का प्रतिनिधिमंडल बीएलओ की ड्यूटियों के सम्बन्ध में जिला उपायुक्त से मिलेगा और प्राथमिक शिक्षकों को बीएलओ के कार्य से मुक्त करने का आग्रह करेगा।
बैठक में जिला कार्यकारिणी से अनूप गोरा, धर्मवीर झाझड़ा,
खण्ड भट्टू प्रधान अजित छाबा, खंड टोहाना प्रधान गुरनाम सिंह, खंड भूना प्रधान सुभाष कुमार, सुनील सांगवान, खंड फतेहाबाद प्रधान अशोक मिघानी उपस्थित थे।