प्रदेश स्तरीय ‘विश्वकर्मा महाकुंभ’ होगा ऐतिहासिक, रोहतक में सीएम करेगें पिछड़े वर्ग का सम्मान
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की रूपरेखा तय कर दी गई है और प्रत्येक खंड से कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। महेंद्रगढ़ जिले के कनीना, अटेली, महेंद्रगढ़, नारनौल, नांगल चौधरी, सतनाली, सिहमा और निजामपुर खंडों से बसों की व्यवस्था की गई है। नांगल चौधरी क्षेत्र से 3 बसें गोठड़ी, रायपुर और भोजावास से रवाना होंगी।
सभी प्रतिनिधियों के लिए भोजन और पानी की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग कल्याण से जुड़ी योजनाओं को क्रियान्वित करेंगे, जिससे समाज को बड़ा लाभ मिलेगा। जिला स्तर की इस बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष पंचम जांगिड़, रोहतास सिंह नंबरदार, सीताराम, देवेंद्र जांगिड़, सुरेश जांगिड़ सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।
सभा पदाधिकारियों ने कहा कि विश्वकर्मा पूजा दिवस को महाकुंभ का रूप देने में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। इसके लिए गांव-गांव जाकर लोगों को समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया जा रहा है। बैठक में कैलाश चंद, नीरज, राधेश्याम जांगिड़, मदन लाल, रामौतार, विनोद सरपंच भोजावास, भानी सहाय, प्रकाश चंद, हरिओम जांगिड़, रामसिंह, घनश्याम सचिव, सत्यवीर जांगड़ा, राजेश ब्लॉक प्रधान, काशीराम जेई व बजरंगलाल भी उपस्थित रहे।