मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गुरुग्राम में राज्य स्तरीय व्यापारी शिखर सम्मेलन 26 अक्टूबर को

राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेशाध्यक्ष गुलशन डंग ने कहा कि है कि 26 अक्तूबर को गुरुग्राम स्थित होटल लीला में संगठन का राज्य स्तरीय व्यापारी शिखर सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन में व्यापार में आने वाली परेशानियों, व्यापारियों...
रोहतक में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गुलशन डंग। -हप्र
Advertisement
राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेशाध्यक्ष गुलशन डंग ने कहा कि है कि 26 अक्तूबर को गुरुग्राम स्थित होटल लीला में संगठन का राज्य स्तरीय व्यापारी शिखर सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन में व्यापार में आने वाली परेशानियों, व्यापारियों की सुरक्षा और उनके समाधान पर व्यापक चर्चा होगी।रोहतक कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान डंग ने बताया कि इस सम्मेलन में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष अशोक, प्रदेश महासचिव पवन अग्रवाल सहित केंद्र एवं राज्य सरकार के अधिकारी, विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, उद्योग विशेषज्ञ, कौशल संस्थान और वित्तीय भागीदार शामिल होंगे।

उन्होंने कहा कि एमएसएमई और खुदरा व्यापार क्षेत्र के सम्मानित सदस्यों की भागीदारी और सुझाव इस संवाद को सफल और सार्थक बनाने के लिए अमूल्य होंगे। डंग ने कहा कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग (एमएसएमई) और खुदरा व्यापार देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। यह क्षेत्र वर्तमान में लगभग 6.5 करोड़ उद्यमों का प्रतिनिधित्व करता है। एमएसएमई भारत के नवाचार, रोजगार सृजन और 45 प्रतिशत से अधिक निर्यात का मुख्य आधार हैं।

Advertisement

उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार ने एमएसएमई क्षेत्र के लिए कई परिवर्तनकारी पहलें शुरू की हैं। प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर चिंता जताते हुए गुलशन डंग ने कहा कि देश-विदेश के गैंग और गैंगस्टर व्यापारियों और उद्यमियों से धमकियां व फिरौती मांगने जैसे घृणित कृत्य कर रहे हैं। इस गंभीर विषय पर भी सम्मेलन में चर्चा होगी। प्रदेश के विभिन्न जिलों से व्यापारी प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। इस अवसर पर व्यापारी नेता बिट्टू सचदेवा, मनमोहन आजाद और सुरेंद्र सैनी भी उपस्थित रहे।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi News
Show comments