गुरुग्राम में राज्य स्तरीय व्यापारी शिखर सम्मेलन 26 अक्टूबर को
उन्होंने कहा कि एमएसएमई और खुदरा व्यापार क्षेत्र के सम्मानित सदस्यों की भागीदारी और सुझाव इस संवाद को सफल और सार्थक बनाने के लिए अमूल्य होंगे। डंग ने कहा कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग (एमएसएमई) और खुदरा व्यापार देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। यह क्षेत्र वर्तमान में लगभग 6.5 करोड़ उद्यमों का प्रतिनिधित्व करता है। एमएसएमई भारत के नवाचार, रोजगार सृजन और 45 प्रतिशत से अधिक निर्यात का मुख्य आधार हैं।
उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार ने एमएसएमई क्षेत्र के लिए कई परिवर्तनकारी पहलें शुरू की हैं। प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर चिंता जताते हुए गुलशन डंग ने कहा कि देश-विदेश के गैंग और गैंगस्टर व्यापारियों और उद्यमियों से धमकियां व फिरौती मांगने जैसे घृणित कृत्य कर रहे हैं। इस गंभीर विषय पर भी सम्मेलन में चर्चा होगी। प्रदेश के विभिन्न जिलों से व्यापारी प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। इस अवसर पर व्यापारी नेता बिट्टू सचदेवा, मनमोहन आजाद और सुरेंद्र सैनी भी उपस्थित रहे।