हर वर्ग के हितों पर कार्य कर रही प्रदेश सरकार : राजेश नागर
हिसार विधानसभा के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पहुंचे खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री
खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने कहा कि हरियाणा सरकार हर वर्ग के हितों को ध्यान में रखकर कार्य कर रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे सरकार की नीतियों व कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाएं ताकि हर पात्र व्यक्ति को लाभ मिल सके। मंत्री राजेश नागर वीरवार को हिसार विधानसभा के प्रभारी के रूप में भाजपा जिला कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक ली।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष डॉ. आशा खेदड़ ने गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया। बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर शुरू किए गए सेवा कार्यों की जानकारी भी दी गई। पदाधिकारियों ने मंत्री को बताया कि सभी कार्यकर्ता इन सेवा गतिविधियों में पूरी तल्लीनता से लगे हुए हैं। इस मौके पर पूर्व मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, नलवा विधायक रणधीर पनिहार, मेयर प्रवीन पोपली सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।