बर्बाद फसलों का जल्द मुआवजा दे प्रदेश सरकार : अनिरुद्ध चौधरी
जिला कांग्रेस ग्रामीण के अध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी ने बृहस्पतिवार को तोशाम के विभिन्न गांवों में पहुंचकर जलभराव का निरीक्षण किया तथा प्रभावित लोगों से मुलाकात की व जलभराव के कारण बर्बाद हुई किसानों की फसल के लिए सरकार से मुआवजे की मांग की।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस नेता अनिरुद्ध चौधरी ने गुरुवार को तो श्याम क्षेत्र के गांव मीरान, सागवान, अलखपुरा, दांग खुर्द, दांग कला, बिरण आदि का दौरा कर जलभराव से प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जलभराव से प्रभावित ग्रामीणों की दयनीय स्थिति को देखकर चिंता जाहिर की और कहा कि जलभराव के कारण तोशाम क्षेत्र के विभिन्न गांव में ग्रामीणों का जन-जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो चुका है जोकी बहुत ही चिंतनीय विषय है। अनिरुद्ध चौधरी ने कहा कि सरकार तथा प्रशासन को जल्द पानी निकासी के पुख्ता प्रबंध करने चाहिए जिससे ग्रामीणों का जनजीवन दोबारा से पहले की भांति सामान्य हो सके।