Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

प्रदेश सरकार गांवों के विकास के लिए प्रतिबद्ध : रामकुमार कश्यप

विधायक ने बैठक में सरपंचों के साथ किया संवाद

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
इन्द्री स्थित बीडीपीओ कार्यालय में सरपंच एसोसिएशन की बैठक में पहुंचे विधायक रामकुमार कश्यप का स्वागत करते बीडीपीओ व एसोसिएशन के पदाधिकारी। -निस
Advertisement

इन्द्री, 22 अप्रैल (निस)

विधायक एवं गवर्नमेंट चीफ व्हिप रामकुमार कश्यप ने कहा कि प्रदेश सरकार गांवों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और सरपंचों को उनके कार्यों में पूरा सहयोग दिया जाएगा।

Advertisement

उन्होंने कहा कि सरपंच अपने-अपने क्षेत्रों में विकास कार्यों को सुचारु रूप से चलाने और लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए सक्रिय रूप से कार्य करते रहें। वे स्थानीय बीडीपीओ कार्यालय में सरपंच एसोसिएशन के सदस्यों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में पहुंचने पर बीडीपीओ गुरमलख सिंह, सरपंच एसोसिएशन के प्रधान प्रताप सिंह मनोहरपुर, उप प्रधान शशि कंबोज, सोहन कश्यप, रविंद्र शर्मा, पवन, विनोद मुरादगढ़, मांगेराम, सौरभ, जॉनी शर्मा कमालपुर, सुखबीर मुसेपुर, भाजपा कार्यकर्ता सुभाष कंबोज, बालक राम गौरगढ़ और अन्य पदाधिकारियों ने फूलमालाओं के साथ उनका जोरदार अभिनंदन किया।

Advertisement

बैठक में सरपंचों ने अपने-अपने क्षेत्र में आ रही समस्याओं और विकास कार्यों से संबंधित चुनौतियों को विधायक के समक्ष रखा। सरपंचों ने गांवों में बुनियादी सुविधाओं, विकास परियोजनाओं में आ रही बाधाओं और प्रशासनिक स्तर पर होने वाली दिक्कतों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने विशेष रूप से जल निकासी, सड़कों की मरम्मत, बिजली आपूर्ति और सामुदायिक भवनों के रखरखाव जैसे मुद्दों को उठाया।

विधायक ने सभी सरपंचों की बातों को ध्यानपूर्वक सुना और उनकी समस्याओं को नोट किया। उन्होंने सरपंचों को आश्वस्त किया कि वे उनकी समस्याओं को गंभीरता से लेंगे और उन्हें संबंधित अधिकारियों और मुख्यमंत्री तक पहुंचाएंगे। विधायक ने कहा कि गांवों का विकास उनकी प्राथमिकता है और वे सरपंचों के साथ मिलकर हर संभव प्रयास करेंगे। सरपंचों ने बैठक को जनप्रतिनिधियों के बीच समन्वय और सहयोग को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

Advertisement
×