मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कौशल रोजगार युवाओं को हटाकर प्रदेश सरकार कर रही धोखा : जस्सी पेटवाड़

नारनौंद, 8 अप्रैल (निस) विधायक जस्सी पेटवाड़ ने पेटवाड़ स्थित अपने कार्यालय में विधानसभा क्षेत्र के लोगों की जन समस्याएं सुनी। ग्रामीणों की अधिकतर समस्याएं पेयजल पाइप लाइन, पीने के पानी, बिजली से संबंधित आई। उन्होंने तुरंत अधिकारियों से बातचीत...
नारनौंद में मंगलवार को अपने कार्यालय में लोगों की समस्याएं सुनते विधायक जस्सी पेटवाड़। -निस
Advertisement

नारनौंद, 8 अप्रैल (निस)

विधायक जस्सी पेटवाड़ ने पेटवाड़ स्थित अपने कार्यालय में विधानसभा क्षेत्र के लोगों की जन समस्याएं सुनी। ग्रामीणों की अधिकतर समस्याएं पेयजल पाइप लाइन, पीने के पानी, बिजली से संबंधित आई। उन्होंने तुरंत अधिकारियों से बातचीत कर लोगों की समस्याओं का समाधान करने के दिशा निर्देश दिए। उन्होंने क्षेत्र के लोगों को आश्वासन दिया कि वो उनकी समस्याओं के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।

Advertisement

विधायक जस्सी पेटवाड़ ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि एक तरफ तो सरकार द्वारा विधानसभा में कच्ची कर्मचारियों के लिए जॉब की गारंटी का बिल लाया जाता है, वहीं दूसरी तरफ कौशल रोजगार निगम के तहत लगे कर्मचारियों को हटाया जा रहा है। प्रदेश सरकार युवाओं के साथ धोखा कर रही है। सरकार यह दावे कर रही कि हम युवाओं को रोजगार दे रहे हैं, वहीं सच्चाई ये है कि भाजपा सरकार युवाओं का रोजगार छीनने का काम कर रही है। प्रदेश की भाजपा सरकार ने बिजली के दरें बढ़ाकर प्रदेश की जनता पर पांच हजार करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ डाल दिया है। महंगाई से प्रदेश की जनता बहुत ज्यादा परेशान है।

Advertisement
Show comments