‘पत्रकारों के कल्याण में प्रदेश सरकार सबसे आगे’
प्रदेश में पत्रकारों को निशुल्क उपचार, निशुल्क बस यात्रा व पेंशन जैसी सुविधाएं सुलभ कराने में हरियाणा सरकार देश भर में सबसे आगे है।
शुक्रवार को यह बात हरियाणा के मीडिया कोऑर्डिनेटर अशोक छाबड़ा ने यहां लोक निर्माण विश्रामगृह परिसर में सोशल मीडिया के लोगों से बात करते हुए कही। उन्होंने कहा कि निर्धारित शर्तों के साथ 60 वर्ष से ऊपर की आयु के पत्रकारों को दस हजार रुपये मासिक पेंशन देने की पहल हरियाणा की भाजपा सरकार ने ही की जो आज पंद्रह हजार रुपये है। छाबड़ा ने कहा कि सरकार मान्यताप्राप्त पत्रकारों को कैशलेस उपचार सुविधा देने की योजना पर काम कर रही है। सोशल मीडिया को निर्धारित शर्तों के साथ सरकारी विज्ञापनों सुलभ कराने के लिए सरकार विशेष योजना लेकर आई है जिसके तहत ऐसे मीडिया चैनलों का पंजीकरण किया जा रहा है। छाबड़ा ने कहा कि योग्य पत्रकारिता को सहयोग देने की दिशा में हरियाणा सरकार निरंतर काम कर रही है।
इस अवसर पर उन्होने कहा कि सोशल मीडिया कर्मियों को चाहिए कि वे संयम से काम करते हुए कंटेंट को पूरी तरह से समझकर तथ्यों के साथ रचनात्मक
कंटेंट परोसें और यह ध्यान रखा जाना चाहिए कि टीआरपी जुटाने की हौड़ में नियमों-कानूनों का उल्लंघन न हो।