मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बारिश से जर्जर सड़कों की मरम्मत का काम तुरंत करें शुरू : साहिल गुप्ता

डीसी साहिल गुप्ता ने जिले में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क निर्माण से संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने- अपने विभागों के अधीन आने वाली सड़कों की फिलहाल की वास्तविक स्थिति को मौके पर जाकर...
भिवानी में अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते डीसी साहिल गुप्ता। -हप्र
Advertisement

डीसी साहिल गुप्ता ने जिले में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क निर्माण से संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने- अपने विभागों के अधीन आने वाली सड़कों की फिलहाल की वास्तविक स्थिति को मौके पर जाकर देखें और बारिश के तुरंत बाद उनकी मरम्मत का कार्य करवाएं। उन्होंने कहा कि सड़कों पर गड्ढे हादसों का कारण बनते हैं। गड्ढों से कोई हादसा नहीं होना चाहिए। डीसी ने डीआरडीए हाल में सड़कों की मरम्मत को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों को जरूर निर्देश दे रहे थे।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अब लगभग मानसून का सीजन समाप्त हो गया है। वे उनके अधीन आने वाली जिला में सभी सड़कों का तुरंत प्रभाव से सर्वे करवाएं। सर्वे के साथ ही उनकी मरम्मत कार्य का एस्टीमेट बनाएं ताकि जल्द से जल्द सड़कों की मरम्मत करवाई जा सके। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए। बैठक में डीसी साहिल गुप्ता ने पीडब्लूडी बीएण्डआर, कृषि विपणन बोर्ड, एचएसवीपी, जिला परिषद और नगर परिषद व नगर पालिकाओं के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़कों का बेहतर नवीनीकरण करना सुनिश्चित करें। सड़कों की एनओसी तुरंत प्रभाव से लें।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Civic IssuesLocal AdministrationMonsoon DamagePothole RepairPublic InfrastructureRain Damaged RoadsRoad RepairSahil GuptaUrban DevelopmentUrgent Roadwork
Show comments