स्टेडियमों का होगा जीर्णोद्धार, युवाओं के सपने होंगे साकार : सुनील सांगवान
भाजपा विधायक सुनील सांगवान ने कहा कि दादरी विधानसभा के तीन गांवों के स्टेडियमों की कायाकल्प होने जा रही है। स्टेडियम के जीर्णोद्धार के लिए सरकार द्वारा लगभग 91 लाख रुपए की लागत से निर्माण कार्य अगले आगामी दिनों में...
Advertisement
भाजपा विधायक सुनील सांगवान ने कहा कि दादरी विधानसभा के तीन गांवों के स्टेडियमों की कायाकल्प होने जा रही है। स्टेडियम के जीर्णोद्धार के लिए सरकार द्वारा लगभग 91 लाख रुपए की लागत से निर्माण कार्य अगले आगामी दिनों में शुरू करवाने बारे खेल विभाग द्वारा लोक निर्माण विभाग को पत्र लिख दिया है। स्टेडियम तैयार होने से अब युवाओं के खेलों से संबंधित सपने साकार हो सकेंगे।
विधायक सुनील सांगवान ने बताया कि चुनाव के समय किये वादों को पूरा करने के लिए प्रदेश सरकार के सहयोग से दादरी के विकास को आगे बढ़ाया जा रहा है। इसी कड़ी में नायब सरकार द्वारा दादरी विस के गांव मिसरी, अचिना व छपार गांवों के राजीव गांधी खेल स्टेडियम के पुनर्निर्माण एवं सुविधाओं के लिए करीब 91 लाख 22 हजार रुपए की राशि खर्च की जाएगी।
Advertisement
Advertisement
×