खेल न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से भी बनाते हैं मजबूत : कंवर सिंह
जवाहर नवोदय विद्यालय करीरा में तीन दिवसीय संभाग स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन
जनपद के पीएमश्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय करीरा में तीन दिवसीय संभाग स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो गया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर विधायक कंवर सिंह यादव ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक रूप से बल्कि मानसिक रूप से भी विद्यार्थियों को मजबूत बनाते हैं।
उन्होंने छात्राओं को आगे भी खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया और खेल सुविधाओं के विस्तार के लिए हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया। विधायक ने विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को पदक, प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफियां देकर सम्मानित किया। इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य धर्मेंद्र आर्य ने विधायक एवं अन्य गणमान्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
आयोजन को सफल बनाने वाले सभी शिक्षकों, अन्य विद्यालयों से आए शिक्षकों, विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों की सराहना की एवं उन्हें सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस मौके पर छात्राओं ने स्वागत गीत एवं पारम्परिक नृत्य प्रस्तुत किया। विद्यालय की शारीरिक शिक्षिका उषा रानी, शारीरिक शिक्षक योगेश शर्मा, वरिष्ठ शिक्षक विजय मोहन, विक्रम सिंह, संगीता, सुदेश, सुमन, सरला यादव, कुमारी निधि एवं सभी शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक कार्मिकों ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में अहम भूमिका अदा की।