मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

स्वर्ण पदक विजेता मुक्केबाज जिविका का भिवानी में खेलप्रेमियों ने किया भव्य स्वागत

जिविका ने एक बार फिर किया भिवानी को गौरवान्वित : परमार
भिवानी में रविवार को विजेता खिलाड़ी जिविका शेखावत को सम्मानित करते खेल प्रेमी। -हप्र
Advertisement

भिवानी की बेटियों ने हमेशा से देश-विदेश में अपनी प्रतिभा का लोहा मनाया है। इसी कड़ी में भिवानी की बेटी और मुक्केबाजी की उभरती प्रतिभा जिविका शेखावत ने नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर एक बार फिर मिनी क्यूबा भिवानी का मान बढ़ाया है। उनकी इस उपलब्धि पर रविवार को भिवानी पहुंचने पर खेल प्रेमियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। जिविका के स्वागत में एक भव्य विजय जुलूस निकाला गया, जो स्थानीय हुन्नामल प्याऊ से शुरू होकर महाराणा प्रताप कॉलोनी के माता रानी मंदिर पर संपन्न हुआ। इस मौके पर रीति संगत सोसायटी की अध्यक्षा इंदु परमार ने जिविका को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने जिविका के कोच नवीन बल्हारा को भी इस शानदार सफलता पर बधाई दी।

जिविका ने 7 से 13 अगस्त तक उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में आयोजित चौथी अंडर-15 आयु वर्ग की सब जूनियर नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल किया। इस उपलब्धि से न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे भिवानीवासियों में खुशी और गर्व का माहौल है। इस अवसर पर जिविका ने अपनी सफलता का श्रेय पिता निटू शेखावत, माता ज्योति व कोच नवीन बल्हारा को दिया और कहा कि उनके प्रोत्साहन व सहयोग के बिना यह संभव नहीं था।

Advertisement

Advertisement