बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय में खेल महोत्सव का शुभारंभ
बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 के अवसर पर तीन दिवसीय खेल महोत्सव की शुरुआत हुई। यह आयोजन हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती को समर्पित रहा। कुलपति प्रो. (डॉ.) एचएल वर्मा ने कहा कि खेल अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना का सबसे बड़ा माध्यम हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे मेजर ध्यानचंद की तरह उत्कृष्टता और सम्मान की भावना से खेलों में भाग लें। कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार ने कहा कि खेल मानसिक संतुलन और सामाजिक एकता का आधार हैं तथा ऐसे आयोजन युवाओं में राष्ट्रीय चेतना का संचार करते हैं। महोत्सव के सफल संचालन में डीएसडब्ल्यू डॉ. सुधीर मलिक व उनकी टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन डॉ. बबलू शर्मा ने किया, जबकि डॉ. सोनिका और मंजीत कुमार ने खेल गतिविधियों की रूपरेखा प्रस्तुत की। पहले दिन 800 मीटर दौड़, खो-खो और कबड्डी प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के डीन, प्राध्यापक और विद्यार्थी मौजूद रहे।