मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बाबा मस्तनाथ विवि में खेल महोत्सव संपन्न

बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय, रोहतक में आयोजित तीन दिवसीय खेल महोत्सव का समापन हुआ। यह आयोजन हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती को समर्पित रहा। समापन समारोह में कुलपति प्रो. (डॉ.) एचएल वर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा...
रोहतक के बाबा मस्तनाथ विवि में खेल दिवस के समापन पर मौजूद कुलपति प्रो. (डॉ.) एचएल वर्मा, प्राध्यापक व विद्यार्थी। -हप्र
Advertisement

बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय, रोहतक में आयोजित तीन दिवसीय खेल महोत्सव का समापन हुआ। यह आयोजन हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती को समर्पित रहा। समापन समारोह में कुलपति प्रो. (डॉ.) एचएल वर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखते हैं, बल्कि जीवन में अनुशासन, आत्मविश्वास, धैर्य और टीम भावना का भी विकास करते हैं। कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार ने इस आयोजन को छात्रों में एकता और सौहार्द बढ़ाने वाला बताया। महोत्सव के दौरान खो-खो, कबड्डी, वॉलीबॉल, रस्साकस्सी और 800 मीटर दौड़ सहित कई प्रतियोगिताएं हुईं। खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डीन डॉ. बीएम यादव, डॉ. सोमबीर, डीएसडब्ल्यू डॉ. सुधीर मलिक, आयोजन सचिव डॉ. बबलू शर्मा, संयोजक डॉ. सोनिका, सह-संयोजक मंजीत कुमार सहित विवि के प्राध्यापक एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Show comments