ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

‘खेलों से जीवन में आती है अनुशासन सहनशीलता और समर्पण की भावना’

भिवानी, 20 अप्रैल (हप्र) देवनगर स्थित गुरुकुल विद्यापीठ स्कूल में सेपक टकरा संघ भिवानी और बीकानेर डिवीजन रेलवे स्पोट्र्स एसोसिएशन भिवानी के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय सेपक टकरा व योगा स्पोटर्स मीट का आयोजन किया गया। भाजपा जिला अध्यक्ष...
भिवानी में रविवार को सेपक टकरा एवं योगा स्पोर्ट्स मीट में भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र कौशिक का स्वागत करते हुए बीकानेर डिवीजन रेलवे स्पोटर्स एसोसिएशन के सदस्य। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 20 अप्रैल (हप्र)

देवनगर स्थित गुरुकुल विद्यापीठ स्कूल में सेपक टकरा संघ भिवानी और बीकानेर डिवीजन रेलवे स्पोट्र्स एसोसिएशन भिवानी के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय सेपक टकरा व योगा स्पोटर्स मीट का आयोजन किया गया। भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र कौशिक ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। स्पोटर्स मीट में भिवानी जिले के 20 स्कूलों के 200 योगा व सेपक टकरा खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष विरेंद्र कौशिक ने कहा कि खेलों से जवीन में अनुशासन, सहनशीलता और समर्पण की भावना आती है। भिवानी काे विश्वभर में खेलनगरी के नाम से जाना जाता है, क्योंकि यहां के युवा खेलों में विशेष रूचि रखते हैं तथा विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में अपना दम-खम दिखाने से पीछे नहीं हटते। सेपक टकरा सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि शारीरिक और मानसिक विकास, खेल भावना को विकसित करने वाला माध्यम है।

Advertisement

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में समाजसेवी प्रिया लेघा, राजबाला श्योराण, शकुंतला प्रधान, युवा नेता दीपक सोलंकी, जितेंद गोयत, रमेश पचेरवाल, पवन ठाकुर, सेपक टकरा संघ के प्रधान भानू प्रकाश शर्मा व गुरुकुल स्कूल संचालक मंजू श्योराण, जिला सेपकटकरा संघ के महासचिव व बीडीएसए रेलवे स्पोटर्स अकादमी भिवानी के चीफ कोच सतबीर सिंह देहरान मौजूद थे।

Advertisement