सावन का दूसरा सोमवार बाबा जहरगिरी मंदिर में विशेष पूजन
स्थानीय हालवास गेट स्थित सिद्ध पीठ बाबा जहरगिरी मंदिर धाम में श्रावण मास के दूसरे सोमवार को भक्ति भाव और श्रद्धा से भगवान शिव की पूजा-अर्चना की गई। इस अवसर पर शिवलिंग का गंगाजल युक्त पंचामृत, दूध एवं जल से...
Advertisement
स्थानीय हालवास गेट स्थित सिद्ध पीठ बाबा जहरगिरी मंदिर धाम में श्रावण मास के दूसरे सोमवार को भक्ति भाव और श्रद्धा से भगवान शिव की पूजा-अर्चना की गई। इस अवसर पर शिवलिंग का गंगाजल युक्त पंचामृत, दूध एवं जल से अभिषेक किया गया। पूरे मंदिर परिसर में हर-हर महादेव के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया। मंदिर में महंत डॉ. अशोक गिरी महाराज व शिवभक्तों द्वारा बेलपत्र, धतूरा, फल, फूल, चंदन, अक्षत व अन्य पूजन सामग्री से भगवान भोलेनाथ के विभिन्न रूपों की विधिवत पूजा की गई। सुबह से ही भक्त मंदिर पहुंचने लगे और भगवान शिव के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। श्रद्धालुओं ने व्रत रखकर भजन-कीर्तन में भाग लिया और श्रावण सोमवार के पुण्य फल का लाभ उठाया। इस मौके पर महंत अशोक गिरी महाराज ने कहा कि श्रावण मास शिव उपासना का सर्वोत्तम समय है।
Advertisement
Advertisement
×