मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

एसपी ने सर्राफा व्यापारियों, पेट्रोल पंप संचालकों व बैंक अधिकारियों संग की बैठक

एसपी अमित यशवर्धन व उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय हांसी विनोद शंकर ने पुलिस जिला हांसी में सुरक्षा के मध्यनजर सर्राफा व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों, पेट्रोल पंप संचालकों व बैंक अधिकारियों संग बैठक की गई। व्यापारियों/व्यापारिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा व्यवस्था हेतु...
हांसी में बुधवार को बैठक को संबोधित करते एसपी अमित यशवर्धन।-निस
Advertisement

एसपी अमित यशवर्धन व उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय हांसी विनोद शंकर ने पुलिस जिला हांसी में सुरक्षा के मध्यनजर सर्राफा व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों, पेट्रोल पंप संचालकों व बैंक अधिकारियों संग बैठक की गई। व्यापारियों/व्यापारिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा व्यवस्था हेतु व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों को अवगत कराया गया तथा व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों द्वारा दिये गये सुझावों को भी अमल में लाने का आश्वासन दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बैंक परिसरों मे अपराधियों की पहचान के लिए सॉफ्टवेयर से लैस उन्नत निगरानी व उच्च गुणवत्ता वाले मेगापिक्सल कैमरे लगाने का सुझाव दिया। सभी एटीएम के अंदर कैमरे इस तरह से लगाए जाएं ताकि एटीएम में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति के चेहरे की स्पष्ट वीडियो कैप्चर हो सके और साथ ही रात्रि के लिए नाइट विजन कैमरे लगाने की भी व्यवस्था की जाए। बैंक के तीनों और अगर कोई भी बिल्डिंग नहीं है तो बैंक के चारों और कैमरे लगवाए। ग्रामीण और शहरी इलाकों में रात के दौरान एटीएम पर सुरक्षा गार्ड की तैनाती की जाए और उन्हें सतर्क रहने के जानकारी दी जाए व बैंकों या एटीएम में संदिग्ध तरीके से घूमते पाए जाने वाले व्यक्तियों के बारे में पुलिस को सूचित करें। बैंक अपने कस्टमर की निजी जानकारी किसी को भी न दे। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हांसी शहर के सदर बाजार, चौपटा बाजार, बजरिया चौक, भीड़-भाड़ वाले स्थान तथा सर्राफा बाजार में राइडर व सादे कपड़ों में पुलिस द्वारा पैदल गश्त की जा रही है। बाजार में गश्त बढ़ाकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए है।

पुलिस अधीक्षक ने सर्राफा बाजार के व्यापारियों से अपील की है कि दुकान पर कार्य करने वाले कर्मचारियों की वेरीफिकेशन जरुर करवाएं तथा रात को चौकीदार की व्यवस्था भी सुनिश्चित कि जाए। हाई रेज्युलेशन के कैमरे लगवाएं जिसमें ज्यादा से ज्यादा दिनों की रिकॉर्डिंग सेव रह सके, कैमरों की फुटेज साफ होगी जिससे अपराधियों की पहचान करने तथा उनको पकड़ने मे आसानी होगी। सभी अपनी दुकान पर कैमरा इस तरह लगाएं की दुकान में प्रवेश करने हर व्यक्ति का चेहरा साफ नजर आए ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। दुकानों पर लगे कर्मचारियों का चरित्र सत्यापन जरूर करवाएं। सर्राफा व्यापारी चोरी किए गए आभूषणों को न खरीदें।

Advertisement

उन्होंने कहा कि पेट्रोल पंप संचालकों के लिए नकदी प्रबंधन एक बड़ी चुनौती है, क्योंकि व्यवसाय में बड़ी मात्रा में नकद लेनदेन शामिल होता है। कैश अधिक होने पर उसे तुरंत बैंक में जमा करवाए। सुरक्षा के दृष्टि से पुलिस की गाड़ियां बाजारों में पेट्रोलिंग करती रहती है। पुलिस अधीक्षक ने अपील करते हुए कहा कि सर्राफा व्यपारी अपनी-अपनी दुकानों व पेट्रोल पंपों पर उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे इस तरह से लगवाएं कि आने-जाने वाले व्यक्तियों का चेहरा साफ दिखाई दे और बैंक के आप-पास कोई खाली प्लाट हो तो उस पर विशेष निगरानी रखे, हो सके तो उस स्थान की निगरानी के लिए कैमरा जरूर लगवाएं। अगर बाजार में कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देता है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम 88130-89302 व डायल 112 पर दें। इस गोष्ठी से व्यापार मण्डल के समस्त पदाधिकारी संतुष्ट हुए और उनके द्वारा भी पुलिस का सहयोग देने की बात कही। इस अवसर पर सर्व व्यापार मंडल व्यापारी, सर्राफा व्यापारी व बैंक अधिकारियों समेत अन्य व्यापारी मौजूद रहे।

Advertisement
Show comments