एसपी ने नशा मुक्ति की दिलाई शपथ, खेलों को लेकर किया प्रोत्साहित
चरखी दादरी, 10 जुलाई (हप्र)
पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा ने बृहस्पतिवार को गांव चांदवास में ग्रामीणों से संवाद करते हुए नशामुक्त दादरी जिला बनाने का आह्वान किया। साथ ही ग्रामीणों को नशा मुक्ति गांव बनाने की शपथ दिलाई और युवाआें को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करते हुए नशे के दुष्प्रभावों बारे जागरुक किया।
एसपी अर्श वर्मा ने कहा कि पुलिस का लक्ष्य केवल कानून व्यवस्था बनाए रखना नहीं है, बल्कि समाज में नशे के खिलाफ एक नई सोच विकसित करना भी है। हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह नशे से दूर रहे और यदि किसी परिचित को इस लत का सामना करना पड़ रहा है, तो उसे सही रास्ता दिखाने में मदद करें। युवा पीढ़ी को नशे से बचाने के लिये उनका खेलों की और रुझान करें ताकि युवा देश के विकास में अपनी भागीदारी निभा सके। नशीली दवाओं की तस्करी की शिकायत हेल्पलाइन नंबर 1933 पर करें। मादक पदार्थ की तस्करी पर रोक लगाने के लिए ऑनलाइन शिकायत पोर्टल ncbmanas.gov.in पर बेफिक्र होकर सूचना दें, ताकि नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा जा सके।