ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

‘बच्चों को जिम्मेदार नागरिक बनाता है सोपान कैंप’

भिवानी, 30 मई (हप्र) विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता, आत्मनिर्भरता तथा सेवा भाव विकसित करने के उद्देश्य से गांव बापोड़ा स्थित आईपीएस सीनियर सैकेंडरी स्कूल में प्रथम सोपान कैंप का आयोजन किया गया। चंद्रशेखर आजाद ओपन गु्रप के गु्रप लीडर सागर...
भिवानी में शुक्रवार को कार्यक्रम में उपस्थित अतिथिगण व स्टाफ।-हप्र
Advertisement

भिवानी, 30 मई (हप्र)

विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता, आत्मनिर्भरता तथा सेवा भाव विकसित करने के उद्देश्य से गांव बापोड़ा स्थित आईपीएस सीनियर सैकेंडरी स्कूल में प्रथम सोपान कैंप का आयोजन किया गया। चंद्रशेखर आजाद ओपन गु्रप के गु्रप लीडर सागर के नेतृत्व में आयोजित कैंप में बतौर मुख्यअतिथि हरियाणा अनुसूचित जाति आयोग के वाईस चेयरमैन विजेंद्र बड़गुजर ने शिरकत की तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल मैनेजमेंट सदस्य एवं गाइड टीचर अनिता चौहान ने की। मंच का संचालन विद्यालय प्राचार्य गोविंद तंवर ने की। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों का स्काउट्स के लिए चयन किया गया तथा मुख्यअतिथि ने नवचयनित विद्यार्थियों को समाज के प्रति अपने कर्तव्य को बखूबी निभाने की शपथ भी दिलाई। ध्रुव अग्रवाल, विजय अहीरवाल, पुनीत, जोगेंद्र रोवर्स ने विद्यार्थियों को ट्रेनिंग दी। चंद्रशेखर आजाद ओपन ग्रुप के सह ग्रुप लीडर अमित कुमार ने विद्यार्थियों को स्काउट के नियम, शपथ, प्राथमिक चिकित्सा, गांठें बांधने की तकनीक, ध्वज शिष्टाचार, अनुशासन तथा टेंट लगाने जैसी गतिविधियों की जानकारी दी। मुख्यअतिथि हरियाणा अनुसूचित जाति आयोग के वाईस चेयरमैन विजेंद्र बड़गुजर ने कहा कि प्रथम सोपान कैंप स्काउटिंग के सफर की पहली सीढ़ी है जो बच्चों को एक जिम्मेदार नागरिक और सच्चे स्काउट बनने की दिशा में अग्रसर करता है। यह न केवल शिक्षा का पूरक है बल्कि जीवन निर्माण की दिशा में एक ठोस कदम भी है। कार्यक्रम के दौरान चार प्लेटिनो ने भाग लिया, जो कि 128 रोवर्स-रेंजर्स हुए। इसमें आईपीएस सीनियर सैकेंडरी स्कूल, शहीद प्रताप सिंह गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, लॉर्ड परशुराम हाई स्कूल बापोड़ा कैंप के साक्षी रहे।

Advertisement

इस अवसर पर स्काउट मास्टर अनिल, नीतू, रीतू, मनाीक्षी, कमलेश, सतीश, मयंक सहित अन्य स्टाफ एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।

Advertisement