ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सोनीपत का 100 करोड़ से होगा कायाकल्प : मेयर राजीव जैन

दिव्य नगर योजना के तहत ऑडिटोरियम, लाइब्रेरी व स्टेडियम बनेगा
सोनीपत के मेयर राजीव जैन
Advertisement
सोनीपत, 26 अप्रैल (हप्र)मेयर राजीव जैन ने कहा कि शहर में दिव्य नगर योजना के तहत करीब 100 करोड़ रुपये की लागत से ऑडिटोरियम एवं लाइब्रेरी, ऋषि कॉलोनी में पार्क, मल्टीपर्पज हॉल, लहराड़ा गांव में स्टेडियम के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। सभी परियोजनाओं की विभाग ने उच्च स्तरीय बैठक करके सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान कर दी है और अब सभी के एस्टीमेट की मंजूरी के लिए भेजे जाएंगे।

मेयर राजीव जैन ने बताया कि चंडीगढ़ में हुई राज्य स्तरीय तकनीकी कमेटी की बैठक में ड्रेन नंबर-6 के अधूरे पड़े निर्माण को पूरा करने की मंजूरी प्रदान कर दी है। उन्होंने बताया कि ऑडिटोरियम पर 26 करोड़, पार्क पर 20 करोड़, स्टेडियम 19 करोड़, ड्रेन नंबर-6 के अधूरे पड़े निर्माण कार्य पर 9 करोड़ तथा उस पर सडक़ और सौंदर्यकरण पर 34 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

Advertisement

राजीव जैन ने बताया कि ऑडिटोरियम हैबिटेट क्लब की खाली जमीन पर बनेगा जिसमे 600 दर्शक बैठने की क्षमता होगी। ऑडिटोरियम में आधुनिक लाइब्रेरी भी निर्मित की जाएगी जिसमे प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थी बैठ कर पढ़ाई कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि लहराड़ा में स्टेडियम की मांग तभी चली आ रही थी जब बैंयापुर गांव के तीन युवक सडक़ पर प्रैक्टिस करते हुए ट्रक की चपेट में आकर मारे गए थे। स्टेडियम में सभी आधुनिक सुविधाएं होंगी।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi News