सोनीपत का 100 करोड़ से होगा कायाकल्प : मेयर राजीव जैन
मेयर राजीव जैन ने बताया कि चंडीगढ़ में हुई राज्य स्तरीय तकनीकी कमेटी की बैठक में ड्रेन नंबर-6 के अधूरे पड़े निर्माण को पूरा करने की मंजूरी प्रदान कर दी है। उन्होंने बताया कि ऑडिटोरियम पर 26 करोड़, पार्क पर 20 करोड़, स्टेडियम 19 करोड़, ड्रेन नंबर-6 के अधूरे पड़े निर्माण कार्य पर 9 करोड़ तथा उस पर सडक़ और सौंदर्यकरण पर 34 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
राजीव जैन ने बताया कि ऑडिटोरियम हैबिटेट क्लब की खाली जमीन पर बनेगा जिसमे 600 दर्शक बैठने की क्षमता होगी। ऑडिटोरियम में आधुनिक लाइब्रेरी भी निर्मित की जाएगी जिसमे प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थी बैठ कर पढ़ाई कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि लहराड़ा में स्टेडियम की मांग तभी चली आ रही थी जब बैंयापुर गांव के तीन युवक सडक़ पर प्रैक्टिस करते हुए ट्रक की चपेट में आकर मारे गए थे। स्टेडियम में सभी आधुनिक सुविधाएं होंगी।