ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सोनीपत की टीम ने जीता खिताब, मिला दो लाख का पुरस्कार

अखिल भारतीय पुरस्कार राशि आमंत्रण महिला हॉकी प्रतियोगिता
सोनीपत की खिलाड़ी ट्राफी जीतने के बाद खुशी का इजहार करती हुई।-हप्र
Advertisement

भारतीय खेल प्राधिकरण के उत्तरी क्षेत्रीय केंद्र, सोनीपत के राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र (एनसीओई) की महिला हॉकी टीम ने अखिल भारतीय पुरस्कार राशि आमंत्रण महिला हॉकी प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया है। प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश के झांसी स्थित मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 17 से 23 जुलाई तक आयोजित की गई। प्रतियोगिता में देशभर की शीर्ष टीमें शामिल हुईं।

प्रतियोगिता में सोनीपत की टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल मुकाबले में सीओई झारखंड को 3-1 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई। खिलाड़ियों ने दमदार आक्रामक खेल और मजबूत डिफेंस का प्रदर्शन करते हुए पूरे मैच में बढ़त बनाए रखी। फाइनल मुकाबले में सोनीपत का सामना भारतीय खेल प्राधिकरण के राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र, कोलकाता से हुआ। सोनीपत की टीम ने बढ़िया तालमेल और रणनीति के दम पर कोलकाता को 2-0 से मात देकर खिताब अपने नाम किया। फाइनल में पहला गोल खुशी और दूसरा गोल रवीना ने किया। कप्तान प्रीति के नेतृत्व और प्रशिक्षक प्रीतम सिवाच व ललित मोहन के मार्गदर्शन में टीम ने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया।

Advertisement

टीम को मिला दो लाख रुपये का पुरस्कार : विजेता टीम एनसीओई सोनीपत को 2 लाख रुपये का नकद पुरस्कार और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। वहीं उप विजेता एनसीओई कोलकाता को एक लाख रुपये जबकि तीसरे स्थान पर रही सीआईओई रांची को 50 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया। टीम की इस बेहतर जीत पर प्रशिक्षक और अधिकारियों ने खिलाड़ियों को बधाई दी। विजेता टीम की प्रशिक्षक एवं भारतीय महिला हॉकी टीम की पूर्व कप्तान प्रीतम सिवाच ने कहा कि यह जीत खिलाड़ियों की मेहनत, अनुशासन और टीम भावना का परिणाम है। भारतीय खेल प्राधिकरण के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. शिवम शर्मा ने भी खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों को बधाई दी।

Advertisement