मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सोनीपत के सामान्य अस्पताल का 178 करोड़ से होगा कायाकल्प

विधायक मदान ने विस के बजट सत्र में उठाया था मुद्दा
सोनीपत में अधिकारियों से चर्चा करते विधायक निखिल मदान। -हप्र
Advertisement

सोनीपत के सामान्य अस्पताल का 178 करोड़ रूपये से कायाकल्प होगा। अस्पताल में 100 बेड की नयी मातृ एवं बच्चा स्वास्थ्य विंग भी तैयार होगी। विधायक निखिल मदान ने बताया कि अस्पताल की बदहाली का मामला विधानसभा के बजट सत्र में उठाया था जिसे सरकार व विभाग ने गंभीरता से लेते हुए नवनिर्माण की टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। उन्होंने इसके लिए सोनीपत की जनता की ओर से मुख्यमंत्री नायब सैनी और स्वास्थ्य मंत्री आरती राव के प्रति आभार व्यक्त किया है।

विधायक मदान मंगलवार को सोनीपत के सामान्य अस्पताल में पहुंचे और संभावित साइट का दौरा कर जायजा लिया। बाद में सीएमओ डॉ. ज्योत्सना व पीडब्ल्यूडी के कार्यकारी अभियंता पंकज गौड़ समेत सभी संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर नव निर्माण और मरम्मत के कार्यों पर विस्तार से चर्चा की। विधायक ने बताया कि सोनीपत के सामान्य अस्पताल में जल्द ही 138 करोड़ रुपये की लागत से मातृ एवं बच्चा स्वास्थ्य विंग के लिए नयी बिल्डिंग का निर्माण कार्य शुरू होगा, जिसकी टेंडर प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। 100 बेड की बिल्डिंग में बेसमेंट सहित 8 फ्लोर होंगे, जो पूरी तरह से वातानुकूलित होंगे। इस अत्याधुनिक बिल्डिंग में चार ऑपरेशन थिएटर, एसएनसीयू, एनआईसीयू, कंगारू मदर व केयर यूनिट आदि बनाए जाएंगे। निखिल मदान ने बताया कि तीमारदारों के विश्राम करने के लिए एक विश्राम गृह का निर्माण करवाया जाएगा, इसके लिए 6.45 करोड़ रुपये की टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

Advertisement

27 करोड़ से बनेगा सीएमओ कार्यालय

विधायक मदान ने बताया कि सोनीपत के सामान्य अस्पताल परिसर में नया सीएमओ कार्यालय बनाने के लिए भी मुख्यालय से स्वीकृति मांगी गई है जिसमें 27 करोड़ रुपये की लागत आएगी। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ में ऑला अधिकारियों से इस बारे में बात हो चुकी है। उम्मीद कि जल्द ही इस पर स्वीकृति मिल जाएगी और उसके बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी।

Advertisement