सोनीपत : कुंडली औद्योगिक क्षेत्र में चार फैक्टरियों में लगी आग
सोनीपत, 11 मई (हप्र)
कुंडली औद्योगिक क्षेत्र में रविवार को फैक्टरियों में आग ने जमकर तांडव मचाया। कुंडली औद्योगिक क्षेत्र की 4 फैक्टरियों मेंं भीषण आग लग गई। सबसे पहले सेक्टर-57 स्थित नायरा पालीरब फैक्टरी में सुबह 9 बजे आग लग गई। थोड़ी देर में ही आग ने साथ लगती दो फैक्टरियों को चपेट में ले लिया। दिल्ली, रोहतक और पानीपत से 18 गाड़ियां बुलाकर आग को शाम तक कंट्रोल किया गया। वहीं दोपहर में प्लाट नंबर 375 की फैक्टरी में बाॅयलर फटने से भीषण आग लग गई। यहां दूसरी मंजिल पर लगी आग के घने धुएं में 16 श्रमिक फंस गए। श्रमिक जान बचाने के लिए ऊपर से कूद गए जिनमें से 5 श्रमिकों को मामूली चोटें आई हैं।
कुंडली औद्योगिक क्षेत्र में नायरा पालीरब प्राइवेट लिमिटेड में सुबह 9 बजे आग लग गई। फैक्टरी में जूते-चप्पल और रबड़ बनाने काम होता था। देखते-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और अपने अगल-बगल 81 नंबर की विजिन केबल व 107 नंबर की मोहित ओवरसीज नामक फैक्टरी को भी चपेट में ले लिया। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी व अधिकारी पहुंचे। सोनीपत, कुंडली, राई और गन्नौर से दमकल की गाडिय़ां बुलाई गई लेकिन बढ़ती आग काबू में नहीं आ रही थी। इसके बाद दिल्ली, रोहतक और पानीपत से दमकल की गाडिय़ां बुलाई गईं। 18 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी रहीं।
वहीं दोपहर बाद जब आग काबू में आने लगी तभी घटनास्थल से आधा किलोमीटर दूर स्थित प्लाट नंबर 375 में स्थित फैक्टरी में से धुएं का गुबार उठता दिखा। आनन-फानन में कर्मचारी वहां पहुंचे तो पता लगा कि फैक्ट्री की दूसरी मंजिल पर कनवेयर बेल्ट के पास बाॅयलर में विस्फोट के बाद आग लगी है।
तीन दिन में सात फैक्टरियों में लगी आग
औद्योगिक क्षेत्र में फैक्टरी संचालकों की कथित लापरवाही के चलते ऐसी घटनाएं हो रही हैं। बताया जाता है कि तीन दिन में 7 फैक्टरियों में आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं। इससे फैक्टरी मालिक व श्रमिक परेशान हैं।